Advertisement

'महाभारत' सीरियल के भीम रह चुके हैं 'ब्रह्मास्त्र' के विलेन, पहचाना आपने?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हो चुकी है. फिल्म में आलिया, रणबीर के अलावा सौरव गुर्जर की भी काफी तारीफ हो रही है. 'ब्रह्मास्त्र' में सौरव ने विलेन का रोल अदा किया है. इससे पहले सौरव गुर्जर को 'महाभारत' सीरियल में भीम के रोल में काफी प्यार मिला था.

सौरव गुर्जर सौरव गुर्जर
सर्वेश पुरोहित
  • मुंबई ,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

इंतजार खत्म हुआ. शुक्रवार यानी 9 सितंबर को फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो गई है. ब्रह्मास्त्र को फैंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने लीड रोल अदा किया है. आलिया-रणबीर की केमिस्ट्री के अलावा फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले सौरव गुर्जर ने भी लोगों का ध्यान खींचा. आइये जानते हैं कौन हैं सौरव गुर्जर, जो ब्रह्मास्त्र में विलेन का रोल निभाकर सुर्खियों में आ गये. 

Advertisement

सौरव 'महाभारत' में भी आये थे नजर
सौरव गुर्जर एक बेहतरीन एक्टर में गिने जाते हैं, जिन्होंने ब्रह्मास्त्र से पहले 'महाभारत' में भीम का किरदार निभा कर दर्शकों का प्यार हासिल किया था. वो एक्टर होने के साथ ही WWE रेसलर भी हैं. सौरव गुर्जर ने महज 37 साल की उम्र में जो लोकप्रियता हासिल की है. वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. 

सौरव गुर्जर ग्वालियर जिले के डबरा शहर के रहने वाले हैं. एक्टर की स्कूली पढ़ाई डबरा में हुई है. वहीं उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से की है. सौरभ कॉलेज लाइफ में किक बॉक्सिंग में नेशनल चैम्पियन रहे है. सौरव बचपन से ही WWE रेसलिंग के दीवाने थे. वो खुद एक रेसलर बनना चाहता थे. अपने सपने को पूरा करने सौरव माया नगरी मुंबई आ पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मुंबई में WWE के लिए अपनी बॉडी बनाई. 

Advertisement

विलेन के रूप में छाए सौरव
सौरव गुर्जर की लंबी-चौड़ी कदकाठी देखते हुए उनका रियलिटी शो में सेलेक्शन हो गया. यहां से उनको सीरियल में काम करने का मौका मिला. 2013-14 मे सौरव ने महाभारत में भीम का किरदार निभाया. इसके बाद 2016-2017 में संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण का रोल अदा किया. WWE में सेलेक्शन होने के बाद सौरव को सुपर हीरो पर आधारित हिंदुस्तान की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र में मेन विलेन को रोल मिला. ब्रह्मास्त्र में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ही सौरव विलेन के रुप में बेहतरीन काम किया है. 

फैंस की फिल्म देखने की गुजारिश
इस फिल्म में विलेन का लीड रोल कर रहे सौरव गुर्जर ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है. ये संदेश उन लोगो के लिए है, जो इस मूवी को बायकॉट कर रहे है. वो कहते हैं, जो विरोध कर रहे हैं वो उनका अधिकार हैं. अगर अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ा कोई मुद्दा है. तो उसका विरोध करने का भी लोगों को अधिकार है. पर मेरा उन सभी लोगों से ये भी निवेदन है कि पहले वह एक बार फिल्म जरूर देखें. आगे वो कहते हैं, फिल्म को देखने के बाद यदि उन्हें लगता है कि इस फिल्म का विरोध करना चाहिए, तो जरूर विरोध करें, लेकिन फिल्म को बिना देखे उसका विरोध करना गलत होता है.

Advertisement

इस स्टेटमेंट के साथ ही एक्टर ने हर किसी से फिल्म देखने की गुजारिश की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement