Advertisement

Maharashtra Elections 2024: 'ये भी मिलेगा, वो भी मिलेगा... ', गुलजार को 'धनतेरस' जैसा क्यों फील करा रहे हैं चुनाव?

गुलजार ने महाराष्ट्र चुनाव में वोट करने जा रहे वोटर्स के लिए खास मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि यूथ को वोटिंग के लिए उत्साह के साथ आगे आना चाहिए क्योंकि भारत पर उनका हक है. गुलजार आम आदमी को भी आगाह किया कि चुनावी मौसम में सामने आने वाले लुभावने वादों के प्रभाव में आकर वोट न करें.

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है और बॉलीवुड सेलेब्स भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बॉलीवुड के लेजेंड्स में शामिल गीतकार गुलजार भी मुंबई में वोट डालने पहुंचे. अपनी बेटी मेघना और दामाद के साथ पहुंचे गुलजार ने वोट डालने के बाद, बूथ के बाहर मौजूद मीडिया से बातचीत भी की. 

गुलजार ने महाराष्ट्र चुनाव में वोट करने जा रहे वोटर्स के लिए खास मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि यूथ को वोटिंग के लिए उत्साह के साथ आगे आना चाहिए क्योंकि भारत पर उनका हक है. गुलजार आम आदमी को भी आगाह किया कि चुनावी मौसम में सामने आने वाले लुभावने वादों के प्रभाव में आकर वोट न करें.

Advertisement

गुलजार ने यूथ को दिया मैसेज 
वोट डालकर बाहर निकलते हुए गुलजार ने यूथ से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो वोटिंग का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा, 'हम तो रिक्वेस्ट करते रहे हैं हर उम्र के शख्स से और इंतजार करते रहे हैं कि वो बालिग उम्र तक पहुंचें और वोट करने आएं. क्योंकि ये देश उनका हक है,ये वोट करना उनका हक है और ये सरकार चुनना भी उन्हीं का हक है. तो उनका आना जरूरी है.' गुलजार ने मीडिया से अपील की कि वो यूथ तक ये मैसेज पहुंचाने में मदद करें. 

चुनावी वादों से किया सचेत 
चुनावी मुद्दों और चुनाव प्रचार में होने वाले वादों पर भी गुलजार ने एक जरूरी मैसेज शेयर किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के मौसम में इस तरह के लुभावने गिफ्ट्स बंटने लगते हैं कि लगता है जैसे 'धनतेरस' हो. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर लोग इसे गुस्ताखी ना समझें, तो वो जो बहुत ग्लैमरस गिफ्ट दिखाए जा रहे हैं न कॉमन मैन को, उससे ये कोई धनतेरस का दिन लगता है... कि भई ये भी मिलेगा, वो भी मिलेगा, ये वोट की लिए बिल्कुल नहीं है. और कॉमन मैन हमारा भटकेगा नहीं, आम आदमी हमारा सब जानता है, सब पहचानता है और मुझे उम्मीद है कि वो इस बहकावे में नहीं आएगा.'

गुलजार के अलावा बॉलीवुड से अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, कार्तिक आर्यन और सुनील शेट्टी जैसे बड़े सेलेब्रिटी भी वोट डालने पहुंचे. इस चुनाव के नतीजे शनिवार, 23 नवंबर को सामने आएंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement