Advertisement

महाशिवरात्रि: भक्ति और आस्था से भरे बॉलीवुड के ये हिट गाने, 'भोले' को हैं समर्पित

हिंदी सिनेमा में गीतों का अलग ओहदा है और हर मौके के लिए हिंदी फिल्मों में कोई ना कोई खास गाना मौजूद है. 11 मार्च को महाश‍िवरात्री है. तो इस खास अवसर पर आइए जानें बॉलीवुड के उन गानों को जो श‍िव की भक्त‍ि और आराधना से जुड़े हैं.

बाहुबली-केदारनाथ फ‍िल्म (Kedarnath photo credit: RSVP movies)  बाहुबली-केदारनाथ फ‍िल्म (Kedarnath photo credit: RSVP movies)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

बॉलीवुड में एंटरटेनमेंट के हर क्षेत्र को बखूबी पेश किया जाता है. हिंदी फिल्मों में कहानी तो जरूरी होती ही है लेक‍िन बिना गानों के ये अधूरा होता है. हिंदी सिनेमा में गीतों का अलग ओहदा है और हर मौके के लिए हिंदी फिल्मों में कोई ना कोई खास गाना मौजूद है. 11 मार्च को महाश‍िवरात्री है. तो इस खास अवसर पर आइए जानें बॉलीवुड के उन गानों को जो श‍िव की भक्त‍ि और आराधना से जुड़े हैं. 

Advertisement

राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया गाना जय-जय श‍िव शंकर बेहद लोकप्र‍िय गाना है. आप की कसम फिल्म का यह हिट हिंदी गाना श‍िवभक्तों के बीच आम है और खास भी है. 

याराना फिल्म में अमिताभ बच्चन का गाना भोले ओ भोले भगवान श‍िव को समर्प‍ित है. इस गाने में भगवान के प्रति भक्तों की आस्था और विश्वास को देखा जा सकता है. 

श‍िवाय फिल्म में अजय देवगन ने भी भगवान श‍िव की भक्त‍ि का पर‍िचय दिया है. फिल्म के गाने बोलो हर हर हर महादेव, ऐसा गाना है जो एक निराश और टूटे इंसान को दोबारा शक्त‍ि देने की क्षमता रखता है. 

बाहुबली फिल्म का हर दृश्य शानदार है. लेक‍िन एक्टर प्रभास पर फिल्माया गया गाना 'कौन है वो' में कुछ अलग ही बात है. इस गाने का सबसे लाजवाब सीन वो है जब वे श‍िवल‍िंग को अपने कंधे पर उठाते हैं. यहां भगवान श‍िव के प्रति इंसान की आस्था का अलौक‍िक अनुभूति होती है.  

Advertisement

कैलाश खेर का गाना 'बम लहरी' भगवान श‍िव के एक मस्त मलंग रूप को दर्शाता है.

केदारनाथ फिल्म का गाना 'जय हो जय हो शंकराय' भी ह‍िट सॉन्ग है. गाने में भोलेनाथ की जयकार सुन मन में सुकून का एहसास होता है. 

सिंगर कल्पना के गाने भोले की दीवानी को श्रोताओं से काफी प्यार मिला था. यह कांवरियों से प्रेरित होकर बनाया गया था, जिसे शिव की पूजा में हमेशा ही सुना जाता है. 

देव आनंद की फिल्म मुनीमजी के गाने ओ शिवजी बिहाने चले में शिवरात्रि के दिन को ही दिखाया गया है. हेमंत कुमार द्वारा गए इस गाने को म्यूजिक लेजेंड एस डी बर्मन ने दिया था. 1955 की फिल्म के इस गाने से प्रेरणा लेकर आज के समय के कुछ गाने भी बने हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement