Advertisement

Mahashivratri 2021 पर सोनू सूद का मैसेज- शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड न करके, किसी की मदद करें

Mahashivratri 2021 सोनू सूद ने लिखा- शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय. वहीं एक्टर कुणाल खेमू ने भी परिवार के साथ पूजा करते हुए एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा-ॐ नमः शिवाय 🙏

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

पूरे देश में आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स भी सोशल मीडिया पर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्टर सोनू सूद ने भई अपने अंदाज में महाशिवरात्रि मनाने की बात कही है. वहीं कुणाल खेमू ने भी परिवार के साथ कई फोटोदज शेयर की हैं.

सोनू सूद ने किया ये पोस्ट
सोनू सूद ने लिखा- शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.

Advertisement

वहीं एक्टर कुणाल खेमू ने भी परिवार के साथ पूजा करते हुए एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा-ॐ नमः शिवाय 🙏 यह शुभ त्योहार आपके और आपके प्रियजनों को प्यार, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि से भर दे. हैप्पी शिवरात्रि. हर हर महादेव 

अजय देवगन ने शेयर किया पोस्टर
वहीं एक्टर अजय देवगन ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ना आदि ना अंत है उसका. वो सबका, न इनका उनका. वही शून्य है, वही इकाई. जिसके भीतर बसा शिवायः. 🙏🏼ओम नमः शिवाय. अजय ने जो फोटो शेयर की है, वो उनकी फिल्म शिवाय का पोस्टर है. 

वहीं एक्टर अमिताभ बच्चन ने फिल्म केदारनाथ का सॉन्ग नमो नमो शंकरा शेयर करते हुए लिखा- शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है! शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!!लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना🙏प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे 🙏

Advertisement


एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा- महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ #महाशिवरात्रि #Mahashivratri. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें वो भगवान शिव की पूजा करती नजर आ रही हैं.

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी तांडव परफॉर्म करते हुए की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- वही शून्य है, वही इकाई. जिसके भीतर बसा शिवायः.

एक्ट्रेस कोयना मित्रा ने भी महाशिवरात्रि की बधाई दी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement