Advertisement

'अकेले हैं Salman Khan', महेश मांजरेकर बोले- देखना चाहता हूं उनका बेटा

महेश ने आगे कहा- मैं सच में सलमान का बेटा देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मैं उससे इस बारे में बात कर सकता हूं. मुझे लगता है कि उन्हें किसी के पास वापस जाने की जरूरत है. 

सलमान खान और महेश मांजरेकर सलमान खान और महेश मांजरेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • सलमान के शादी ना करने से महेश मांजरेकर को इश्यू
  • सलमान का बेटा देखना चाहते हैं महेश
  • महेश ने बताया घर में कैसे रहते हैं सलमान

सलमान खान आखिरकार कब शादी करेंगे? इस सवाल का जवाब आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक जानना चाहते हैं. सलमान खान से जब भी कोई मिलता है तो वो उनसे उनकी शादी के बारे में ही जानना चाहता है, लेकिन सलमान इस सवाल पर हमेशा बात पलट देते हैं. अब सलमान के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर ने बताया कि सलमान खान के शादी ना करने पर वो क्या सोचते हैं. 

Advertisement

सिद्धार्थ कन्नन संग एक लेटेस्ट इंटरव्यू में महेश ने कहा- कुछ चीजें ऐसी हैं, जिसके बारे में मैं तो उनसे बात कर सकता हूं, लेकिन कोई नॉर्मल लड़का उनसे नहीं पूछ सकता है. मैंने सलमान से कहा- तू शादी नहीं करता उसका इश्यू है मुझे. 

सलमान का बेटा देखना चाहते हैं महेश
महेश ने आगे कहा- मैं सच में सलमान का बेटा देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मैं उससे इस बारे में बात कर सकता हूं. मुझे लगता है कि उन्हें किसी के पास वापस जाने की जरूरत है. 

फिल्मों में एंट्री को तैयार क्रिकेटर Deepak Chahar की बहन, जानें हैं कौन? 

बच्चे होने की वजह से करियर पर पड़ा असर? Shah Rukh Khan खान ने दिया जवाब 

महेश को अकेले लगते हैं सलमान

महेश ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि सुपरस्टार के होने के बावजूद भी सलमान अकेले हैं. महेश ने कहा- एक तो ना उसको कोई शौक नहीं हैं बहुत. सलमान मुंबई के जिस फ्लैट में रहते हैं वो मेरे ख्याल से वन बेडरूम फ्लैट है. जब भी मैं उनके घर जाता हूं कि वो ड्राइंग रूम के सोफा पर लेटे होते हैं. कभी-कभी मुझे सच में लगता है कि जो इतना सक्सेसफुल है, उसके पीछे जो आदमी है ना वो टिपिकल मिडिल क्लास आदमी है. 

Advertisement

फिल्ममेकर और एक्टर महेश मांजरेकर ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक बार फिर एक्शन-ड्रामा फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के लिए कोलैबोरेट किया है. इस फिल्म में सलमान एक सिख पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में आयुष शर्मा गैंगस्टर के रोल में दिखेंहे. यह फिल्म सिनेमाघरों में 26 नवंबर को रिलीज होगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement