Advertisement

आंख में आंसू, चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ Mahima Chaudhary ने कराया फोटोशूट, Video

वीडियो में महिमा बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उनकी आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कराहट है. इस फोटोशूट में महिमा चौधरी का अलग ही रूप सबको देखने के लिए मिल रहा है. यह तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.

महिमा चौधरी और अनुपम खेर महिमा चौधरी और अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • महिमा ने कराया फोटोशूट
  • अनुपम के साथ आईं नजर
  • खूबसूरत हैं फोटोज

एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) अपनी कैंसर जर्नी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये खुलासा किया था कि महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ हैं. साथ ही उन्होंने बताया था कि महिला धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं. इस बात पर यकीन कर पाना फैंस के लिए मुश्किल था कि महिमा इतने बड़े दर्द में थीं और किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. 

Advertisement

महिमा ने शेयर की कैंसर जर्नी 

ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझने वाली महिमा चौधरी का नया वीडियो सामने आया है. अनुपम खेर के साथ महिमा ने एक खास फोटोशूट करवाया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में महिमा और अनुपम साथ में पोज कर रहे हैं. वीडियो में महिमा बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उनकी आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कराहट है. इस फोटोशूट में महिमा चौधरी का अलग ही रूप सबको देखने के लिए मिल रहा है. यह तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.

वीडियो के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा, 'कभी कभी आपको आंसुओं के साथ भी मुस्कुराना पड़ता है, ताकि आप दुख के समय में जी सको.' वहीं महिमा ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बाल्ड होने के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने लिखा था कि बाल्ड होना भी खूबसूरत है और बाल होना भी. पर कुछ लोगों ने मुझसे ये भी कहा कि विग भी कूल लगती है. इसलिये मैं जो चाहूं कैरी कर सकती हूं. यही नहीं, कई लोगों ने नेचुरल लुक वाली विग लाकर दी. मैंने वो विग लगाई, लेकिन किसी ने नोटिस तक नहीं किया. 

Advertisement

वो आगे बात करते हुए लिखा कि अनुपम खेर और आप सभी ने मुझे बाल्ड लुक कैरी करने का हौसला दिया. आशा है कि मैं भी सभी को वही कॉन्फिडेंस दूं और ये साबित कर सकूं कि ये कितना कूल है. महिमा चौधरी की पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की फिल्म का निकला दम, शोज हुए कैंसिल, कमाई में गिरावट जारी

अनुपम खेर की फिल्म में आयेंगी नजर 

महिमा चौधरी, अनुपम खेर की फिल्म द सिग्नेचर में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है. महिमा चौधरी ने बताया कि जब उन्हें अनुपम खेर ने ये फिल्म ऑफर की थी, तभी उन्होंने उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था. 48 साल की महिमा चौधरी एक स्ट्रॉन्ग  महिला के रूप में दुनिया के सामने आई हैं, जो अकेले अपने दम पर बेटी अरियाना की परवरिश भी कर रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement