Advertisement

Mai Trailer: क्राइम ड्रामा सीरीज में बेटी के कातिल ढूंढ रहीं साक्षी तंवर, दिल दहलाने वाले रोल में करेंगी कमाल

ये कहानी शील (Sheel) नाम की एक मिडिल क्लास मां और नर्स की है जो अपनी आंखों के सामने अपनी बेटी सुप्रिया का बेरहमी से कत्ल होता देखती है. ये हादसा उसकी जिंदगी बदलकर रख देता है. साक्षी तंवर का ऐसा रूप हम सभी ने पहले कभी भी नहीं देखा है.

वामिका गब्बी, साक्षी तंवर वामिका गब्बी, साक्षी तंवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • माई का ट्रेलर रिलीज
  • साक्षी का दमदार रोल
  • बेटी के कातिल ढूंढ रहीं साक्षी

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की वेब सीरीज माई (Mai Web Series Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस क्राइम ड्रामा सीरीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix India) ने पिछले साल अपने नए शोज का ऐलान करते हुए इस सीरीज का भी ऐलान किया था. हालांकि कोरोना काल में आने वाली फिल्मों और सीरीज की तरह इसे भी आने में ज्यादा समय लग गया. लेकिन अब जो सीरीज का ट्रेलर सामने आ गया है तो खुश हो जाइए क्योंकि साक्षी तंवर, ओटीटी पर राज करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

क्या है माई की कहानी?

ये कहानी शील (Sheel) नाम की एक मिडिल क्लास मां और नर्स की है जो अपनी आंखों के सामने अपनी बेटी सुप्रिया का बेरहमी से कत्ल होता देखती है. ये हादसा उसकी जिंदगी बदलकर रख देता है. अब गम में डूबी शील की जिंदगी का एक ही मकसद है अपनी बेटी के कातिलों को ढूंढना. लेकिन कातिलों को ढूंढना इतना आसान होता तो क्या ही बात थी. सीरीज के ट्रेलर में साक्षी तंवर को हिंसा, क्राइम और पावर के जाल में फंसते हुए देखेंगे.

शादीशुदा होकर भी लीगली मैरिड नहीं थे Katrina Kaif-Vicky Kaushal? 3 महीने बाद सामने आया ये सच

दमदार रूप में नजर आएंगी साक्षी

ट्रेलर में साक्षी तंवर को खतरे से लड़ते और खतरनाक लोगों से पंगे लेते देखा जा सकता है. वह अपनी बेटी की जिंदगी के राज से पर्दा उठाने के लिए कई जगह जाते हैं. साथ ही कई लोगों से मिलती भी हैं. शांत सी दिखने वाली शील (साक्षी तंवर) ट्रेलर के अंत तक आते-आते मां काली का रूप ले लेती है. उसे रॉड से किसी को मारते और फायर एक्सटीन्गुइशेर को एक शख्स के सिर पर मारते देखा जा सकता है. साक्षी तंवर का ऐसा रूप हम सभी पहले ने कभी भी नहीं देखा है.

Advertisement

Arjun Kapoor को देख 'मामा-मामा' चिल्लाये पैपराजी, बहन Sonam Kapoor की प्रेग्रेंसी पर किया रिएक्ट

इस जबरदस्त सीरीज में साक्षी तंवर के साथ वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi), राइमा सेन (Raima Sen), विवेक मुशरान, अनंत विधात और सीमा पाहवा जैसे स्टार्स हैं. सीरीज का निर्देशन अनशई लाल और अतुल मांगिया ने किया है. इसके प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के भाई कर्नेश शर्मा ने अपने प्रोडक्शन बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले किए है. माई (Mai Release Date), 15 अप्रैल 2022 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement