Advertisement

'मैं हूं अटल' को मिली ठंडी ओपनिंग, पहले दिन इतना ही कलेक्शन कर पाई पंकज त्रिपाठी की फिल्म

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक 'मैं हूं अटल' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभाई है. पहले दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.

'मैं अटल हूं' में पंकज त्रिपाठी 'मैं अटल हूं' में पंकज त्रिपाठी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर बनी इस फिल्म में, पंकज ने उनका किरदार निभाया है. पहला पोस्टर आने के बाद से ही 'मैं अटल हूं' लगातार चर्चा में थी. 

शुक्रवार को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई लेकिन क्रिटिक्स से इसे बहुत मिले-जुले रिव्यूज मिले. 'मैं अटल हूं' को लेकर पहले दिन जनता में भी बहुत पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ नहीं मिला. इसका असर फिल्म की ओपनिंग पर पड़ा. 'मैं अटल हूं' पहले दिन थिएटर्स में उस तरह की शुरुआत नहीं कर पाई जैसी उम्मीद की जा रही थी. 

Advertisement

'मैं अटल हूं' का ओपनिंग कलेक्शन 
देश की सबसे चर्चित राजनीतिक हस्तियों में से एक, अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक को रिलीज से पहले तो काफी चर्चा मिली. मगर रिलीज के दिन ये चर्चा कलेक्शन में नहीं बदल पाई. सैकनिल्क के अनुसार 'मैं हूं अटल' ने पहले दिन करीब 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

'मैं अटल हूं' स्क्रीन काउंट के मामले में बहुत बड़ी फिल्म नहीं है और न ही इसका बजट बहुत ज्यादा है. लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के लिए पहले वीकेंड में एक सॉलिड कलेक्शन की जरूरत है. लेकिन जिस तरह की शुरुआत 'मैं अटल हूं' को मिली है, उससे इसका फायदेमंद हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है. 

कोई नहीं फिल्म नहीं, फिर भी कम कमाई 
'मैं अटल हूं' के साथ शुक्रवार को थिएटर्स में कोई बहुत चर्चित फिल्म नहीं रिलीज हुई है. इसके बावजूद पंकज त्रिपाठी की फिल्म जनता को इम्प्रेस करने में बहुत कामयाब नहीं नजर आ रही. पिछले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज हुई 'हनुमान' अभी ही अभी भी ऑडियंस की फेवरेट फिल्म बनी हुई है. 

Advertisement

रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी 'मैं अटल हूं' के पास ऑडियंस को इम्प्रेस करके बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का अच्छा मौका था. मगर फिल्म ये मौका चूकती नजर आ रही है. रवि जाधव के साथ रवि विरमानी ने फिल्म की कहानी लिखी है. लीड रोल कर रहे पंकज त्रिपाठी के साथ ही 'मैं हूं अटल' में पियूष मिश्रा, दयाशंकर पांडे और प्रमोद पाठक जैसे जानेमाने कलाकारों ने भी काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement