Advertisement

Main Atal Hoon song: धुनकी लागी राम नाम की, भूल गए सब काम, रिलीज हुई 'राम धुन'

'राम धुन' गाने को कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है. कैलाश ही इस सॉन्ग के लिरिसिस्ट हैं और कंपोजर भी. जैसे ही ये गाना सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, फैन्स दीवाने हो गए. एक फैन ने गाना सुनने के बाद लिखा- रोंगटे खड़े हो गए इस राम धुन को सुनकर.

'मैं अटल हूं' का गाना 'राम धुन' रिलीज 'मैं अटल हूं' का गाना 'राम धुन' रिलीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. रामलला की मूर्ति की गर्भगृह में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इस दिन का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. इससे पहले पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' का पहला गाना 'राम धुन' रिलीज हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से सिंगर कैलाश खेर इस सॉन्ग को लेकर अपने फैन्स को अपडेट दे रहे थे. लो आ गया ये गाना... 'राम धुन', जिसे हर कोई सुनने के बाद सराबोर होता नजर आ रहा है. 

Advertisement

फैन्स ने यूं किया रिएक्ट
'राम धुन' गाने को कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है. कैलाश ही इस सॉन्ग के लिरिसिस्ट हैं और कंपोजर भी. जैसे ही ये गाना सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, फैन्स दीवाने हो गए. एक फैन ने गाना सुनने के बाद लिखा- रोंगटे खड़े हो गए इस राम धुन को सुनकर. एक और फैन ने लिखा- कैलाश खेर की आवाज सुनकर दिमाग एकदम फ्रेश हो जाता है. और फिर राम जी पर ये गाना, सोने पर सुहागा है. 

पंकज ने शेयर की पोस्ट
पंकज त्रिपाठी ने भी 'राम धुन' गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- जब धुनकी लागी राम नाम की, भूल गए सब काम. राम धुन गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. आप भी इसे देख और सुन सकते हैं. रही बात फिल्म 'मैं अटल हूं' की तो वो 19 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. सभी जाकर देखिएगा जरूर. बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. 

Advertisement

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग उन्होंने 60 दिनों में पूरी कर ली थी. इन 60 दिनों तक उन्होंने अपने हाथों से पकाकर सिर्फ और सिर्फ खिचड़ी खाई थी. फिल्म 'अटल बिहारी वाजपेयी' के पॉलिटिकल करियर से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर को दिखाती है. उनकी लाइफ के अलग-अलग स्टेजेज को बयां करती है. 

'मैं अटल हूं' का निर्देशन रवि जाधव ने संभाला है. इसे ऋषि विरमानी ने लिखा है. विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लेजेंड स्टूडियोज ने इसे प्रेजेंट किया है. फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं. 19 जनवरी को यह थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement