
अपने टैलेंट से जनता का दिल जीत लेने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी अब एक ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं जिसे रियल लाइफ में बहुत ऊंचा दर्जा हासिल है. अपनी आने वाली फिल्म 'मैं हूं अटल' में पंकज, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले हैं. रविवार को पंकज ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया जिसे देखकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. रविवार को देश में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस मौके पर पंकज ने 'मैं अटल हूं' से अपना मोशन पोस्टर शेयर कर के जनता को एक बेहतरीन तोहफा दिया है. फिल्म से सामने आए इस पोस्टर में पंकज का अंदाज और उनका लुक बिल्कुल वाजपेयी जी जैसा लग रहा है.
चार अलग-अलग अंदाज
अटल बिहारी वाजपेयी एक कद्दावर नेता होने के साथ-साथ अच्छे कवि भी थे. पंकज ने सोशल मीडिया पर 'मैं अटल हूं' का जो मोशन पोस्टर शेयर किया, उसमें वो चार अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. पंकज बतौर कवि, प्रधानमंत्री, राजनीतिज्ञ और जेंटलमैन अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिख रहे हैं.
ट्विटर पर पंकज ने लिखा, '#ShriAtalBihariVajpayee जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं. स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है. #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर 2023.' मोशन पोस्टर में पंकज के लुक के साथ-साथ बैकग्राउंड में सोनू निगम की आवाज भी बहुत दमदार लग रही है.
फिल्म करने पर भावुक हुए पंकज
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अवसर मिला है इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करने का. भावुक हूं. कृतज्ञ हूं.'
अटल बिहारी वाजपेयी के लुक में पंकज को देखकर जनता भी काफी खुश हुई. ट्विटर पर एक फैन ने कहा, 'ये लुक एकदम परफेक्ट पकड़ा है पंकज सर. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा! ऑल द बेस्ट.' वहीं एक दूसरे यूजर ने पंकज को कहा, 'ये आप ही कर सकते हैं.' स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में पंकज को देखकर बहुत लोग इसे 'बेहतरीन कास्टिंग' भी बोल रहे हैं.
'मैं अटल हूं' को उत्कर्ष नैथानी ने लिखा है और वही फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. 'मैं अटल हूं' दिसंबर 2023 में रिलीज होगी.