
अमेजन प्राइम वीडियो की पहली इंडियन ओरिजिनल मूवी मजा मा का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस बॉलीवुड में बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित को एक जटिल और निडर मां के अवतार में नजर आने वाली हैं. फिल्म की कहानी एक खुशमिजाज महिला पल्लवी पटेल (माधुरी दीक्षित) की जिंदगी पर आधारित है. पल्लवी अपनी जिंदगी में काफी खुश थी और अपने बेटे की शादी करवाने की तैयारी कर रही थी, कि तभी उसे लेकर उड़ी एक अफवाह और उसके एक वीडियो ने चीजों को हिलाकर रख दिया.
क्या है ट्रेलर में खास?
ट्रेलर में आपको पल्लवी पटेल (माधुरी दीक्षित) की जिंदगी की एक झलक मिलती है. पल्लवी अपनी मिडल-क्लास फैमिली के साथ रहती हैं. उसका बेटा उसे परफेक्ट मानता है. उसका पति अंग्रेजी नहीं जानता और बेटे के मुताबिक, पल्लवी की बेटी पनौती है. जिस समाज में वह रहती है, वो उसकी ताकत है. कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है. पल्लवी की जिंदगी, जिसे उसने इतने प्यार से संजोया है, बिखरने लगती है. इससे उसके बेटे की सगाई खतरे में पड़ जाती है. वीडियो में ऐसा क्या है? पल्लवी और उसका परिवार इस उथल-पुथल से कैसे निपटेगा? क्या इससे परिवार के सदस्य करीब आएंगे या नए रिश्ते टूट जाएंगे? यही फिल्म में देखने वाली बात होगी.
माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म मजा मा में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, सिमोन सिंह, शीबा चड्ढा, मल्हार ठाकर और निनाद कामत जैसे कलाकारों ने काम किया है. यह हंसी-मजाक और प्यार से भरपूर फिल्म है. लेकिन साथ ही सोआपको चने पर मजबूर कर देने वाली है. मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने इसे प्रोड्यूस किया है. वहीं आनंद तिवारी ने इसका डायरेक्शन किया है. मजा मा का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 6 अक्टूबर से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा.
पहले नहीं देखा होगा माधुरी का ये रूप
फिल्म के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कहा, "प्राइम वीडियो की पहली इंडियन अमेजन ओरिजिनल मूवी का हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं. मजा मा में, मैं जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हूं, वह है मेरा किरदार. यह खुद में बारीकियां समेटे हुए कॉम्प्लेक्स रोल है. इस तरह का किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया है. एक मां के रूप में, एक पत्नी के रूप में और समाज में योगदानकर्ता के रूप में पल्लवी पटेल इतनी सहजता और खूबसूरती के साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी उठाती है कि उसकी ताकत, दृढ़ विश्वास और दोबारा उठ खड़े होने की क्षमता को नजरअंदाज करना आसान हो जाता है. वह कई तरह के जज्बातों से गुजरती है जिसका उसकी और उसके अपनों की जिंदगी पर गहरा असर हो सकता है.''
उन्होंने आगे कहा, ''इस फिल्म को अपने फैंस और दर्शकों के साथ शेयर करने को लेकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं. फिल्म की कास्ट एंड क्रू के साथ काम करना बहुत प्यारा अनुभव रहा है. दुनियाभर के दर्शकों के लिए प्राइम वीडियो, मजा मा ले कर आ रहा है. इसको लेकर मैं उत्साहित हूं. हमारे दिल का यह टुकड़ा, हमारी कड़ी मेहनत, को दुनिया के हर कोने में दर्शकों का प्यार मिलेगा.''
बेटे के किरदार में दिखेंगे ऋत्विक
माधुरी के किरदार पल्लवी के बेटे का रोल निभाने वाले ऋत्विक भौमिक ने कहा, ''फिल्म में मैं एक मम्माज बॉय की भूमिका निभा रहा हूं. और जब मम्मा इतनी खूबसूरत और प्यारी खुद माधुरी दीक्षित हों तो मैं ना कैसे कर सकता हूं. तेजस एक गंभीर लड़का है, जो चीजों को पाना चाहता है. वह अभी भी खुद की तलाश कर रहा है, अपनी महत्वाकांक्षाओं से परे जा रहा है.
यह किरदार मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह मेरी पहली फिल्म है. प्राइम वीडियो पर यह मेरी तीसरी आउटिंग है. मजा मा में मैं तीसरी बार निर्देशक आनंद तिवारी के साथ काम कर रहा हूं. वह सबसे सहज तरीके से हमारे अंदर के बेस्ट को बाहर लाते हैं. इंडस्ट्री के इतने प्रतिभाशाली एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं. इस फिल्म निर्माण के दौरान हमें जो अनुभव मिला वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. सेट पर एक बड़े खुशहाल परिवार के साथ इतना अच्छा समय बिताया मैंने बताया है.''