Advertisement

Makar Sankranti 2021: रितेश देशमुख ने शेयर की बचपन की यादें, जब कटी पतंग खोजने जाते थे

रितेश ने बचपन की यादें शेयर करते हुए कहा- हम लोग समंदर किनारे एक सरकारी बंगले में रहते थे. जैसे ही मैं स्कूल से घर आता, तो मैं छत पर जाकर उन कटी हुई पतंगों को खोजता था. मेरे दोस्त भी पतंग उड़ाने के लिए आते थे, लेकिन पतंग उड़ाने से ज्यादा, हम उन पतंगों का पीछा करने में व्यस्त होते थे.

रितेश देशमुख रितेश देशमुख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

मकर संक्रांति का त्योहार पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है. बॉलीवुड सितारे भी इस त्योहार को मनाते हैं. एक्टर रितेश देशमुख के मकर संक्रांति को लेकर प्लान्स हैं. वो अपने दोनों बेटों के संग पतंग उड़ाने वाले हैं. साथ ही रितेश ने बचपन की यादें भी शेयर की हैं. 

रितेश शेयर की बचपन की यादें
रितेश ने बचपन की यादें शेयर करते हुए कहा- हम लोग समंदर किनारे एक सरकारी बंगले में रहते थे. जैसे ही मैं स्कूल से घर आता, तो मैं छत पर जाकर उन कटी हुई पतंगों को खोजता था. मेरे दोस्त भी पतंग उड़ाने के लिए आते थे, लेकिन पतंग उड़ाने से ज्यादा, हम उन पतंगों का पीछा करने में व्यस्त होते थे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

बच्चों संग पतंग उड़ाएंगे रितेश 
आगे रितेश ने कहा- मेरे बच्चे अब उस उम्र में हैं जब वो इस एक्टिविटी को समझ सकते हैं. इस साल में उन्हें पतंग उड़ाना सिखाने वाला हूं. 2020 बच्चों के लिए काफी मुश्किल रहा. वो इस उम्र में हैं जहां उन्हें सोशल स्किल्स सीखने की जरूरत है. पतंग उड़ाना एक अच्छी एक्सरसाइज होगी.

वर्क फ्रंट पर, रितेश देशमुख फिल्म बागी 3 और हाउसफुल 4 में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों में रितेश को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बागी 3 में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. वहीं हाउसफुल 4 मल्टीस्टारर फिल्म थी. फिल्म में अक्षय और बॉबी देओल भी अहम रोल में थे. फिल्म में रितेश की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement