
फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म जी ले जरा, बॉलीवुड की तीन टॉप एक्ट्रेसेज को एक साथ पर्दे पर दिखाने वाली है. इसमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ स्क्रीन शेयर करेंगी. यह खबर फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज पैकेज था. पर अब फैंस को इस फिल्म से जुड़ा डबल सरप्राइज मिलने वाला है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में कटरीना के अपोजिट मेल लीड के लिए उनके पति एक्टर विक्की कौशल को अप्रोच किया गया है.
जी हां, सही सुना, विक्की और कटरीना रील लाइफ में भी एक-दूसरे के अपोजिट नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से यह खबर दी है. सूत्र ने बताया 'विक्की कौशल को फिल्म में लेने का फैसला सुनहरा है. और इस प्लान में एक्टर को कटरीना कैफ के अपोजिट लेना, फिल्म जी ले जरा को कपल की पहली फिल्म बनाएगी जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे. ये मार्केटिंग ड्रीम है और फिल्म के प्रमोशन को और आसान बनाएगा.'
मस्ती में झूमते दिखे Vicky Kaushal, फैंस ने लिए मजे, बोले 'भाभी वीडियो बना रही हैं क्या'
विक्की के अलावा फिल्म में ये मेल एक्टर
आगे सूत्र ने बाकी मेल लीड्स की कास्टिंग पर कहा 'फरहान अख्तर खुद को इस फिल्म में कास्ट कर रहे हैं और अब विक्की भी इसमें शामिल हो चुके हैं तो बस एक मेल लीड की जगह खाली है. और एक शख्स को कास्ट करना आसान है और वो भी उस फिल्म में जिसमें तीन फीमेल लीड्स हैं.' फिलहाल विक्की इस प्रोजेक्ट को हां कहते हैं या नहीं यह देखना होगा.
Shershaah के लिए Kiara Advani नहीं, ये एक्ट्रेस थी 'डिंपल चीमा' के रोल में मेकर्स की पहली पसंद
जी ले जरा फिल्म की कहानी जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर ने लिखी है. यह एक रोड ट्रिप मूवी है जिसकी कहानी तीनों एक्ट्रेसेज के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में पहली बार तीनों एक्ट्रेसेज साथ नजर आएंगी. तीनों ही इस रोड ट्रिप के लिए एक्साइटेड हैं.