Advertisement

डांस कर रही थीं मलाइका अरोड़ा, तभी बहन अमृता ने मारा जोर का ठुमका और फिर...

मलाइका की रील वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका ओर अमृता एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए डांस कर रही हैं. वीडियो की एंडिंग सबसे मजेदार है, जो फैंस को भी काफी इंटरेस्टिंग लग रही है. दरअसल, अमृता डांस करते हुए मलाइका को जोर का ठुमका मारती हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस फ्रेम से बाहर ही हो जाती हैं.

मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • मलाइका का डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है
  • मलाइका बहन अमृता के साथ डांस करती दिखीं
  • फैंस को पसंद आया मलाइका का वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेंड वायरल हो और मलाइका अरोड़ा उसे फॉलो ना करें ऐसा तो हो नहीं सकता है. इंटरनेट सेंसेशन और फैशन डीवा मलाइका हर ट्रेंड को खूब एन्जॉय करती हैं. अब इंस्टाग्राम रील पर वायरल सॉन्ग टच इट पर मलाइका ने अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ जमकर डांस किया. मलाइका का वीडियो इंस्टाग्राम रील पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

बहन अमृता के साथ मलाइका का डांस 

मलाइका की रील वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका ओर अमृता एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए डांस कर रही हैं. वीडियो की एंडिंग सबसे मजेदार है, जो फैंस को भी काफी इंटरेस्टिंग लग रही है. दरअसल, अमृता डांस करते हुए मलाइका को जोर का ठुमका मारती हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस फ्रेम से बाहर ही हो जाती हैं. दोनों बहनों को एक साथ मस्ती में डांस करते देखना फैंस के लिए एक ट्रीट की तरह है.

ऐसा  है मलाइका और अमृता का लुक
वीडियो में मलाइका अरोड़ा काफ्तान ड्रेस में नजर आ रही हैं. खुले बाल और नो मेकअप लुक में भी मलाइका स्टनिंग लग रही हैं. जबकि अमृता अरोड़ा ट्रैक सूट पहने हुए सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने बालों में पोनी बनाई हुई है. बड़ा सा सनग्लासेस अमृता पर काफी जंच रहा है.

Advertisement

Nikki Tamboli ने किया Pratik Sehajpal को Kiss, बीच में आई शीशे की दीवार, पूछा- क्या आप सिंगल हैं?

ब्लैक ब्रा- ट्रेंडी नोज रिंग में 'तारक मेहता...' फेम Nidhi Bhanushali की फोटो वायरल, दिखा सिजलिंग अंदाज

मलाइका के वीडियो से फैंस इंप्रेस
बता दें कि मलाइका अरोड़ा के इस डांसिंग रील वीडियो को मजह 18 घंटे के अंदर 3 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. कमेंट सेक्शन में फैंस जमकर मलाइका की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को क्यूट और फनी बता रहे हैं. कई सेलेब्स भी हार्ट और हंसने वाली इमोजी के साथ मलाइका के वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement