
साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल की शुरुआत भी कोरोना के खौफ के बीच हुई है. भारत में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों के बीच काफी खौफ देखने को मिल रहा है. सरकार सचेत हो चुकी है. एक बार फिर से लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है ताकि केसेज को रोका जा सके. बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स पिछले 2 हफ्तों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अर्जुन कपूर को भी कोरोना हो गया है और वे क्वारनटीन में हैं. मगर हाल ही में जब मलाइका अरोड़ा ने एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को विश किया तो फैंस पूछने लगे कि क्या मलाइका अर्जुन के साथ हैं?
मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया वीडियो
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे सो कर उठी हैं और स्माइल करती नजर आ रही हैं. वे अंगड़ाइयां ले रही हैं और ताजगी के साथ नए साल का आगमन करती नजर आ रही हैं. मगर वे सामने किसी को देख भी रही हैं. लोगों को इस बात का डाउट हुआ कि क्या मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ हैं. हालांकि ऐसा नहीं हो सकता और अर्जुन वीडियो में कहीं नजर भी नहीं आ रहे. वीडियो के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा कि- 'गुडमॉर्निंग 2022'.
बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर संग बीकानेर गए हुए थे. इस दौरान ही अर्जुन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अर्जुन के साथ अंशुला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. दोनों ने खुद को सेल्फ-क्वारनटीन कर लिया है. अर्जुन ने स्टेटमेंट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी साझा की थी. इसके अलावा उन्होंने मलाइका संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए भी फैंस को हैपी न्यू ईयर विश किया था.
कई स्टार्स आए हैं चपेट में
कोरोना की बात करें तो ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर से सिनेमाघरों के दरवाजे बंद हो गए हैं. इसके अलावा कई सारे सेलेब्स हाल ही में इसकी चपेट में आए हैं. इसमें रिया कपूर, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, कमल हासन और मृणाल ठाकुर का नाम शामिल है.