Advertisement

Malaika Arora ने Arjun Kapoor संग सेलिब्रेट किया नया साल? वीडियो देख उठे सवाल

बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स पिछले 2 हफ्तों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अर्जुन कपूर को भी कोरोना हो गया है और वे क्वारनटीन में हैं. मगर हाल ही में जब मलाइका अरोड़ा ने एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को विश किया तो फैंस पूछने लगे कि क्या मलाइका अर्जुन के साथ हैं?

मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • नए साल पर मलाइका ने शेयर किया वीडियो
  • अर्जुन कपूर के बिना की 2022 की शुरुआत

साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल की शुरुआत भी कोरोना के खौफ के बीच हुई है. भारत में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों के बीच काफी खौफ देखने को मिल रहा है. सरकार सचेत हो चुकी है. एक बार फिर से लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है ताकि केसेज को रोका जा सके. बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स पिछले 2 हफ्तों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अर्जुन कपूर को भी कोरोना हो गया है और वे क्वारनटीन में हैं. मगर हाल ही में जब मलाइका अरोड़ा ने एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को विश किया तो फैंस पूछने लगे कि क्या मलाइका अर्जुन के साथ हैं?

Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया वीडियो

मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे सो कर उठी हैं और स्माइल करती नजर आ रही हैं. वे अंगड़ाइयां ले रही हैं और ताजगी के साथ नए साल का आगमन करती नजर आ रही हैं. मगर वे सामने किसी को देख भी रही हैं. लोगों को इस बात का डाउट हुआ कि क्या मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ हैं. हालांकि ऐसा नहीं हो सकता और अर्जुन वीडियो में कहीं नजर भी नहीं आ रहे. वीडियो के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा कि- 'गुडमॉर्निंग 2022'.

बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर संग बीकानेर गए हुए थे. इस दौरान ही अर्जुन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अर्जुन के साथ अंशुला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. दोनों ने खुद को सेल्फ-क्वारनटीन कर लिया है. अर्जुन ने स्टेटमेंट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी साझा की थी. इसके अलावा उन्होंने मलाइका संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए भी फैंस को हैपी न्यू ईयर विश किया था.  

Advertisement
मलाइका अरोड़ा की पोस्ट

Exclusive: Nawazuddin Siddiqui ने OTT प्लेटफॉर्म से तौबा करने पर तोड़ी चुप्पी, 'जबरन ठूंसा जा रहा सेक्स और वॉयलेंस' 

कई स्टार्स आए हैं चपेट में

कोरोना की बात करें तो ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर से सिनेमाघरों के दरवाजे बंद हो गए हैं. इसके अलावा कई सारे सेलेब्स हाल ही में इसकी चपेट में आए हैं. इसमें रिया कपूर, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, कमल हासन और मृणाल ठाकुर का नाम शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement