Advertisement

कब होगी Malaika Arora-Arjun Kapoor की शादी? सेलेब्स गुरु ने की नई भविष्यवाणी

बॉलीवुड कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रिश्ते में होने के बाद अब शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मशहूर सेलेब गुरु ने बताया कि दोनों अगले साल यानि कि 2022 तक शादी कर लेंगे.

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • मलाइका अर्जुन की होगी शादी
  • दोनों का रिश्ता इसीलिए मजबूत

बॉलीवुड के चर्चित कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को काफी एंजॉय कर रहे हैं. कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे अभी मालदीव में अपना वैकेशन मना कर लौटे हैं. कपल की साथ में तस्वीरें वीडियो फैंस को बेहद पसंद आती हैं. अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव से मलाइका की तस्वीरें और वीडिया शेयर की थीं साथ ही दोनों को पूल में वर्कआउट करते हुए भी देखा गया.

Advertisement

2022 में करेंगे शादी

फैंस को अब इंतजार है कि दोनों शादी कब करेंगे. इसी बीच सेलेब एस्ट्रोलोजर ने बताया कि दोनों शादी करेंगे या नहीं. कहा कि दोनों समझदार हैं, और यह चीज उनके रिश्ते में भी नजर आती है. लोग कुछ भी कहें, जीवन में कितने भी उतार चढ़ाव आए हो दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहे हैं. जिससे पता चलते हैं कि दोनों के बीच काफी मजबूत रिश्ता है.

83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न 

ऑपोसिट होने की वजह से दोनों का रिश्ता मजबूत

एस्ट्रोलोजर पंडित जगन्नाथ गुरु ने बताया कि अर्जुन काफी इमोशनल है, वहीं मलाइका लाइफ में काफी प्रैक्टि‍कल हैं. इस मेल से दोनों का रिश्ता और मजबूत हो जाता है. इमोशनल कनेक्शन के चलते भी दोनों हमेशा साथ रहते हैं.

R Madhavan ने Chetan Bhagat को किया रोस्ट, बोले- 3 Idiots फिल्म किताब से बेहतर थी

Advertisement

शादी को लेकर यह मानते हैं अर्जुन

पिछले साल, अर्जुन कपूर ने शादी को लेकर कहा था कि मैंने रिश्तों को टूटते हुए देखा हैं लेकिन फिर भी मैं शादी में विश्वास करता हूं. मैंने अपने आस-पास बहुत से ऐसे कपल भी देखे हैं जो बहुत खुश हैं. मैं शादी को अच्छा मानता हूं लेकिन बिना सोचे समझे, जीवन के उतार चढ़ाव को बिना देखे शादी नहीं करनी चाहिए. आपकी जिन्दगी आपको शादी के उस पड़ाव तक खुद ले जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement