Advertisement

पेरिस में रोमांस कर रहे Malaika Arora-Arjun Kapoor, शेयर कीं एक दूसरे की फोटो

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों पेरिस में वेकेशन मना रहे हैं. सिटी ऑफ लव में मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को कैमरा में कैद करने में लगे हैं. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दूसरे की फोटोज को खींचकर शेयर किया है.

अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • पेरिस में मलाइका-अर्जुन
  • सिटी ऑफ लव में कर रहे रोमांस
  • बने एक दूसरे के फोटोग्राफर

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पेरिस में रोमांटिक समय बिता रहे हैं. 26 जून को अर्जुन कपूर अपना 37वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. इसी के लिए दोनों वेकेशन पर गए हैं. किसी भी कपल के लिए सिटी ऑफ लव पेरिस से बेहतर जगह हो ही नहीं सकती है. इसीलिए दोनों वहां साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. रोमांस के साथ-साथ मलाइका-अर्जुन एक दूसरे की फोटोज खींचने में भी लगे हुए हैं.

Advertisement

मलाइका-अर्जुन ने शेयर की फोटोज

दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे की फोटो को शेयर किया है. अर्जुन कपूर अक्सर गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की फोटोज खींचते हैं. मलाइका ने कई बार सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट और खूबसूरत फोटोज को शेयर कर बताया है कि उन्हें अर्जुन ने क्लिक किया है. अब अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मलाइका अरोड़ा की कुछ और फोटोज को शेयर किया है. 

इंस्टा स्टोरी पर शेयर हुई इन फोटोज में मलाइका अरोड़ा प्राइवेट प्लेन में खड़ी नजर आ रही हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में मलाइका ने फेमस डिजाइनर क्रिस्चिटयन डिओर के कलेक्शन की शॉर्ट ड्रेस पहनी है. उन्होंने अपने माथे की चोट पर बैंड ऐड लगाई हुई है. यह वही चोट है, जो मलाइका को कार एक्सीडेंट में लगी थी.

मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर की इंस्टा स्टोरी

'शमशेरा' के ट्रेलर में कहीं याद आई 'तमाशा' तो कहीं 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान', इन फिल्मों की भी मिली झलक

Advertisement

इसके अलावा एक फोटो में मलाइका को कमरे में बैठे देखा जा सकता है. वहीं मलाइका ने भी अर्जुन कपूर की एक फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. अर्जुन ने फोटो पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि आखिरकार मलाइका अच्छी फोटो खींचना सीख गई हैं.

एयरपोर्ट पर हुए थे स्पॉट 

वेकेशन पर दोनों नजारों का भी मजा ले रहे हैं और उन्हीं के फोटोज को शेयर कर रहे हैं. पेरिस जाने से पहले मलाइका और अर्जुन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. दोनों अपनी फ्लाइट के लिए कूल और कम्फर्टेबल लुक में नजर आए थे. मलाइका ने शॉर्ट ड्रेस पहनी थी तो वहीं अर्जुन कपूर, ब्लू टी-शर्ट, ब्लैक जींस और ब्लैक जैकेट पहने नजर आए थे.

किस इस वजह से टूट रहा है सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का रिश्ता, Charu Asopa ने दिया हिंट!

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मलाइका ने सबसे पहले अर्जुन संग अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया था. उस पोस्ट में अर्जुन को मलाइका ने बर्थडे विश करते हुए ढेर सारा प्यार भेजा था. मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर भी कई बार कयास लगाए जा चुके हैं. लेकिन कपल का कहना है कि वह अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement