Advertisement

जब मलाइका अरोड़ा की टूट रही थी शादी, बहन को दर्द में छोड़कर दोस्तों संग गोवा ट्रिप पर गई थीं अमृता

मलाइका अरोड़ा ने अमृता से पूछा क्यों उन्होंने फराह खान वाले एपिसोड में ऐसा कहा कि उनके करीबी लोग उनकी जिंदगी के नाजुक मोड़ पर फेल साबित हुए. इसका जवाब देते हुए मलाइका इमोशनल नजर आईं. मलाइका ने कहा जब उनका एक्स हसबैंड अरबाज खान संग तलाक का प्रोसेस चल रहा था तब अमृता उनके साथ खड़ी नहीं थीं.

मलाइका-अमृता अरोड़ा मलाइका-अमृता अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के बीच कैसा रिश्ता है? ये जानने के लिए जो भी बेकरार होगा उसे इन दिनों इसका जवाब मिल गया होगा. रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका अरोड़ा में दोनों की खट्टी मीठी बॉन्डिंग साफ नजर आती है. कभी लड़ती हैं कभी झगड़ती हैं, पर एक दूसरे से बेहद प्यार करती हैं. पर इन दिनों दोनों बहनों के बीच मनमुटाव चल रहा है.

Advertisement

मलाइका का बड़ा खुलासा

गुरुवार को मूविंग इन विद मलाइका अरोड़ा के पहले सीजन का फिनाले एपिसोड दिखाया गया. जहां दोनों बहनें पुरानी यादों, किस्सों को जीते दिखे. सब सही चल रहा था तभी अचानक चीजें खराब हुईं जब अमृता ने अपनी बहन से पूछा क्यों उन्होंने फराह खान वाले एपिसोड में ऐसा कहा कि उनके करीबी लोग उनकी जिंदगी के नाजुक मोड़ पर फेल साबित हुए. इस बात का जवाब देते हुए मलाइका काफी इमोशनल नजर आईं.

बहन से हुईं नाराज

मलाइका ने कहा जब उनका एक्स हसबैंड अरबाज खान संग तलाक का प्रोसेस चल रहा था तब अमृता उनके साथ खड़ी नहीं हुई थीं. मलाइका और अरबाज खान का तलाक 2017 में हुआ था. मलाइका ने अपने दिल की बात बयां करते हुए कहा- ये मेरी जिंदगी का सबसे लो फेज था, जब मैं मूव ऑन कर रही थी, जब मैं अलग हुई और मेरा तलाक हुआ. पर्सनली और इमोशनली, ये मेरी जिंदगी का लो पॉइंट था. वो वक्त था जब मुझे तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत थी. मुझे एक बहन के नाते तुम्हारी जरूरत थी. मुझे कोई जजमेंट नहीं चाहिए था, कोई काउंसलिंग सेशन नहीं, बस तुम्हारा सपोर्ट चाहती थी. तुम्हें अपने साथ खड़ा हुआ देखना चाहती थी, कि तुम मुझे कहती- मल्ला, परेशान मत हो. मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं. मैं तुम्हारे साथ रहूंगी. पर तुम वहां खड़ी नहीं थी. तुमने अपने फ्रेंड के साथ ट्रिप लिया और गोवा आ गई.

Advertisement

अमृता क्यों हुई शॉक्ड?
मलाइका की बातें सुनकर अमृता बुरी तरह शॉक्ड हुईं. उनका कहना था कि मुझे नहीं पता था मेरी बहन के दिल में इतनी सारी शिकायतें हैं. अमृता को लगता है उन्हें बहुत सारी बात कर लेनी चाहिए थी. फिर बातचीत आगे बढ़ती है और मलाइका ने बताया कि अमृता बतौर मां, बेटी, दोस्त और पत्नी शानदार हैं. लेकिन कब वे अच्छी बहन साबित होंगी?

मूविंग इन विद मलाइका के एपिसोड्स को देखने के बाद फैंस मलाइका को और बेहतर समझ पाए हैं. मलाइका को पर्सनली जानने का मौका मिला है. अभी तो शो के और भी सीजन्स आने हैं. जिनमें फैंस को अनफिल्टर्ड मलाइका नजर आएंगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement