Advertisement

Malaika Father Anil Mehta Suicide: बीमार हूं, थक चुका हूं... सुसाइड की सुबह अनिल मेहता ने मलाइका से कहा, फिर बालकनी से कूदे

Anil Arora Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मलाइका के पिता अनिल मेहता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद परिवार और उनके जानने वाले सदमे में हैं.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने सुसाइड कर लिया है एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने सुसाइड कर लिया है
देव अमीश कोटक/सौरभ वक्तानिया
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत हो गई है. अनिल ने बुधवार को छत से कूदकर आत्महत्या की है. घटना सुबह 9 बजे की है. घटना के बाद मलाइका का परिवार और उनके जानने वाले सदमे में हैं. सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंच गई है और जानकारी जुटा रही है. मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है.

Advertisement

सुसाइड से पहले बेटियों को किया फोन, फिर बालकनी से कूदे

मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से पहले अनिल ने आज सुबह अपनी दोनों बेटी मलाइका और अमृता से बात की थी. बातचीत के दौरान अनिल ने कहा था  "I'm sick and tired". जिस वक्त अनिल ने सुसाइड किया, मलाइका की मां घर पर थीं. अनिल ने दोनों बेटियों से बीमारी से परेशान होने की बात कही. सिगरेट पीने के नाम पर अनिल बालकनी में गए और खुदकुशी की.

अमृता से हुई थी अनिल मेहता की बात? 

मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस भी आयेशा मैनर बिल्डिंग के उसी फ्लोर पर रहती हैं, जिसपर अनिल मेहता रहते थे. 11 सितंबर की सुबह अनिल उन्हें हैलो बोलने नहीं आए थे. ये दोनों का रोज का रूटीन था. इसी के चलते उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है. बाद में उनके परिवार को अनिल के खुदकुशी करने के बारे में पता चला.

Advertisement

साथ ही माना जा रहा है कि अनिल मेहता की बात इस घटना से पहले अपनी छोटी बेटी अमृता अरोड़ा से हुई थी. लेकिन परिवार की तरफ से इसे लेकर को कन्फर्मेशन नहीं आई है. अनिल का परिवार गहरे सदमे में है. मलाइका और अमृता फूट-फूटकर रो रही हैं और उन्होंने पुलिस से बातचीत कर अपने बयान दर्ज करवाए हैं. मामले की जांच में उन्होंने पुलिस की मदद करने का वादा किया है. अनिल के रूटीन और अन्य बातों को लेकर दोनों पुलिस के अगले कुछ दिन और बात करेंगी.  

(इनपुट- भावना अग्रवाल)

मलाइका के घर पहुंच रहे सितारे

मलाइका अरोड़ा के घर उनके करीबियों और फिल्मी सितारों ने आना भी शुरू कर दिया है. मलाइका अरोड़ा की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान उनेक घर पहुंची हैं. अनन्या पांडे और उनके पिता चंकी पांडे भी बिल्डिंग में पहुंच गए हैं. इसके अलावा हेलेन, सोफी चौधरी, किम शर्मा और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी भी यहां आए हैं.

एक्ट्रेस हेलेन

मुंबई पुलिस ने कही ये बात

मीडिया से बातचीत में मुंबई पुलिस के अफसर ने मामले को लेकर अपडेट दी है. उन्होंने कहा, 'अनिल की बॉडी मिली थी. वो छठी मंजिल पर रहते थे. अभी हम जांच कर रहे हैं. फिलहाल हम डिटेल में जांच की जा रही है. हर एंगल से जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम भी आई है, वो भी जांच कर रही है. बॉडी अभी पोस्ट मार्टम के लिए जा रही है. प्राइमा फेसिया ये खुदकुशी का मामला लग रहा है. उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश हम कर रहे हैं.'

Advertisement

घर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा

पिता की मौत की खबर मिलते ही मलाइका अरोड़ा पुणे से मुंबई रवाना हो गई थीं. अब वो घर पहुंच गई हैं. उनका वीडियो सामने आया जहां एक्ट्रेस मास्क पहने हैरान-परेशान-सी बिल्डिंग में एंट्री लेती दिखाई दीं. उनके साथ उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी दिखीं. अमृता रोते हुए बिल्डिंग में घुसीं, उन्हें अपना मुंह छुपाते हुए देखा गया.

इस बीच मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान, अमृता अरोड़ा के पति शकील लड़क, अरबाज खान के पिता सलीम खान, भाई सोहेल खान और सीमा सजदेह भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को उन्हें संभालते हुए भी देखा गया. सभी एक्ट्रेस के मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े हैं.

घर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, साथ दिखे परिवारवाले

परिवार के साथ हैं अरबाज खान

मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी इस मुश्किल घड़ी में उनके घर पहुंचे हैं. अरबाज खान को मलाइका के घर के बाहर पुलिस और अन्य लोगों से बात करते हुए देखा गया. एक्टर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता पंजाबी हिंदू परिवार के थे. उनका परिवार बॉर्डर पर बसे फाजिल्का जिले का रहने वाला था. अनिल ने भारतीय मर्चेंट नेवी में नौकरी की है. अनिल ने जॉयस पोलीकार्प से शादी की थी, जो मलयाली क्रिश्चियन परिवार से आती हैं.

Advertisement

कहां थीं मलाइका अरोड़ा?

बताया जा रहा है कि जब अनिल ने खुदकुशी की तब मलाइका अरोड़ा घर पर नहीं थी. ये आज, 11 सितंबर सुबह 9 बजे के करीब की घटना है, जब अनिल ने बांद्रा स्थित बिल्डिंग के अपने घर के टेरेस से कूदकर आत्महत्या की. उस वक्त मलाइका पुणे में थीं. घटना की जानकारी मिलते ही एक्ट्रेस पुणे से मुंबई के लिए रवाना हुई हैं.

अनिल की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान परिवार के साथ बिल्डिंग में मौजूद हैं. इस बीच अरबाज की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री भी मलाइका के घर पहुंच गई हैं. बिल्डिंग के बाहर मुंबई पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है.

फॉरेंसिक टीम पहुंची मलाइका के घर 

घटनास्थल पर मुंबई पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है. उन्होंने घटनास्थल पर अपना काम शुरू कर दिया है. एरिया को ब्लॉक किया जा रहा है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है. अनिल के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम अभी होना है.

  

पिछले साल हुए थे अस्पताल में भर्ती

जुलाई 2023 में मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब एक्ट्रेस को अपनी मां जॉयस के साथ अस्पताल में उनसे मिलने जाते भी देखा गया. हालांकि अनिल  को अस्पताल में किस वजह से भर्ती करना पड़ा इस बारे में जानकारी नहीं मिली थी. न तो मलाइका और न ही उनके परिवार ने अनिल की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement