Advertisement

गोवा में मलाइका अरोड़ा को अमृता अरोड़ा पर आया गुस्सा, जोर से चिल्लाईं, देखते रहे लोग

'मूविंग इन विद मलाइका' पर पहले मलाइका ने खुद को छोटी बहन अमृता से खूबसूरत बताया. ये भी कहा कि उसका पति अमीर है और मैं स्टैंड अप कर रही हूं. वहीं अब मलाइका, अमृता पर चिल्लाती दिख रही हैं. दोनों बहनों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं ने फैंस को हैरान कर दिया है.

अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों  'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं. अपने शो में मलाइका कभी स्टैंडअप कॉमेडी करती हैं. वहीं कभी वो अपनी लाइफ को लेकर गंभीर बातें शेयर करती हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका, अपनी बहन अमृता अरोड़ा पर नाराज होती नजर आईं. वजह थोड़ी हैरान कर देने वाली है. 

बहन पर क्यों भड़कीं मलाइका?

Advertisement

'मूविंग इन विद मलाइका' पर पहले मलाइका ने खुद को छोटी बहन अमृता से खूबसूरत बताया. ये भी कहा कि उसका पति अमीर है और मैं स्टैंड अप कर रही हूं. वहीं अब मलाइका, अमृता पर चिल्लाती दिख रही हैं. 'मूविंग इन विद मलाइका'  के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका को अपनी बहन अमृता के साथ हॉलीडे पर देखा गया. 

शो के प्रोमो में देखा गया कि अमृता और मलाइका गोवा के एक रेस्टोरेंट में लंच करके बाहर निकल रही होती हैं. बाहर निकलते हुए मलाइका को महसूस होता कि उनका फोन उनके पास नहीं है. फोन ना पाकर मलाइका का पारा हाई हो जाता है. मलाइका फोन गुम होने का जिम्मा भी अमृता के सिर फोड़ती हैं. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. बात इतनी आगे बढ़ती है कि अमृता चिढ़ कर मलाइका से उन्हें अकेला छोड़ देने के लिए कहती हैं. 

Advertisement

अमृता ने किया डांस

प्रोमो की शुरूआत मलाइका अरोड़ा के डांस होती है. रेस्टोरेंट के अंदर मलाइका को टेबल जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. मलाइका डांस में मस्त होती हैं. वहीं दूसरी ओर अमृता और वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर कर रहे होते हैं. सब बढ़िया चल रहा होता है. इतने में मलाइका, अमृता पर चीखते हुए कहती हैं, 'मेरा फोन, तुमने कुछ किया क्या? प्रैंक है?' अमृता कहती हैं, 'ये प्रैंक नहीं हैं.' अमृता और मलाइका ने लोगों से वीडियो ना बनाने की रिक्वेस्ट भी की. 

वहीं जब दोनों बहनें रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए गुस्से में दिखीं. अमृता, मलाइका से कहती हैं, 'तुम कुछ भी कह देती हो. रेस्टोरेंट में मौजूद सभी लोगों ने देखा कि क्या हुआ.' इसके जवाब में मलाइका कहती हैं, 'कुछ नहीं हुआ. मेरा फोन खो गया. मैंने तुम्हें फोटो क्लिक करने के लिए फोन दिया था. इसके बाद मैंने अपना फोन नहीं छुआ.' वहीं अमृता कहती हैं कि 'मुझे कुछ नहीं कहना.' 

अब देखना होगा कि दोनों बहनें प्रैंक कर रही हैं. या फिर ये सब सच में हुआ है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement