Advertisement

Arjun Kapoor नहीं इनमें बसती है Malaika Arora की जान, हर सुख-दुख में रहते हैं साथ

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को नहीं, बल्कि किसी और को अपनी जिंदगी बताया है. मलाइका के कमेंट पर अब तक अर्जुन कपूर का कोई रिएक्शन नहीं आया है. पर इतना जरूर है कि जब उन्हें पता चलेगा, तो थोड़ी नहीं बहुत ज्यादा जलन होने वाली है.

मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम लेते ही जहन में एक खूबसूरत की छवि सामने आ जाती है. 48 की उम्र में मलाइका अपनी फिटनेस से हर किसी को अपना दीवाना बना चुकी हैं. फिटनेस के अलावा मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की लव स्टोरी भी हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं. पर क्या आप जानते हैं कि मलाइका की लाइफलाइन अर्जुन नहीं, बल्कि कोई और है? इस बारे में किसी और से नहीं, बल्कि मलाइका से पता चला है. 

Advertisement

कौन है मलाइका की लाइफलाइन? 
बॉलीवुड के ग्लैमर वर्ल्ड में एक ओर जहां सेलेब्स की दोस्ती बेहद नाजुक मानी जाती है, वहीं मलाइका, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की दोस्ती सबके लिये एक मिसाल है. ये चारों ही एक्ट्रेसेज सुख-दुख में हमेशा एक-दूसरे के साथ होती हैं. इन चारों को ही हमेशा पार्टी करते साथ देखा जाता है. एक इंटरव्यू के दौरान, मलाइका ने करिश्मा, करीना और अमृता के साथ उनके बॉन्ड पर बात की है. 

मलाइका कहती हैं कि मेरी गर्ल गैंग मेरी जान है. मुझे याद है कि जब पिछले महीने मेरा कार एक्सीडेंट हुआ, तो ये सभी कितने परेशान थे. हर दिन जब मैं हॉस्पिटल से घर लौटती, तो ये सभी मेरे साथ होते. मुझे हंसाते, मेरी हिम्मत बढ़ाते और ध्यान रखते, ताकि मैं जल्दी से ठीक हो जाउं. यही नहीं, उन्होंने सारे काम छोड़कर मेरे साथ समय बिताया. उनके साथ और दुआओं की वजह से मैं जल्दी से ठीक हो पाई. अपनी जिंदगी में इन्हें पाकर मैं खुद को काफी सौभाग्यशाली महसूस करती हूं. 

Advertisement

क्यों खास है इन एक्ट्रेसेस की दोस्ती
मलाइका अरोड़ा कहती हैं कि निश्चित रूप ये सभी स्ट्रांग महिलाएं हैं. मलाइका का कहना है कि उनका बॉन्ड इसलिए खास है, क्योंकि उन सभी का पालन-पोषण समान तरीके से हुआ है. इसका सारा क्रेडिट इन एक्ट्रेसेज की मांओं को जाता है. मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और करीना कपूर की दोस्ती को दो दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है. ये हमेशा ही साथ ही हैंगआउट करती देखी जाती हैं. फैंस भी इनकी दोस्ती को काफी पसंद करते हैं. 

मलाइका ने अपने दोस्तों के लिये जो भी कहा वो जानकर अर्जुन कपूर को थोड़ी सी जलन तो हुई होगी. ये बात अलग है कि वो जाहिर ना करें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement