
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा से ही आरामदायक आउटफिट कैरी करने में विश्वास रखती आई हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा गर्ल गैंग के साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के यहां डिनर पार्टी एन्जॉय करती नजर आईं. मुंबई स्थित मनीष के घर पर करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर और मलाइको अरोड़ा साथ में मस्ती करते दिखाई दिए.
पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने ऑरेंज कलर की आरामदायक हुडी कैरी की हुई थी. साथ ही ट्रैक पैंट्स पहने थे. इस आउटफिट को मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन किया हुआ है. यह मुलायम क्रेप फैब्रिक से बना है और गाय का प्रिंट है. इसके साथ मलाइका ने किसी भी तरह की जूलरी कैरी नहीं की. न्यूड मेकअप के साथ छोटा सा फंकी बैग कैरी किया था.
इतनी है कीमत
बता दें कि मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन यह आउटफिट कोई भी आसानी से अफॉर्ड कर सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो वह केवल 15 हजार रुपये है. हुडी के साथ ट्रैक पैंट्स भी शामिल हैं. मालूम हो कि मलाइका अरोड़ा वर्कआउट को लेकर भी लोगों को जागरूक करती नजर आती हैं. ज्यादातर मलाइका स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रैक पैंट्स कैरी करना प्रिफर करती हैं.
मलाइका अरोड़ा ने किया फैन्स को वर्कआउट के लिए फोर्स, वीडियो शेयर कर लिखा- शुरू तो करो
हाल ही में मलाइका अरोड़ा के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर एक्ट्रेस के घर के पास सी-फेसिंग अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं. दोनों ही साल 2019 से रिलेशनशिप में हैं. हर सेलिब्रेशन दोनों साथ एन्जॉय करते हैं. अक्सर दोनों को लंच और डिनर डेट पर जाते भी स्पॉट किया जाता है. ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ी की लिस्ट में शामिल होती है. दोनों अपने सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. दोनों की बॉन्डिंग की बात करें तो वो भी वाकई में कमाल की है.