Advertisement

पेरिस में परवान चढ़ रहा Malaika-Arjun का प्यार, एक्ट्रेस ने खुद को बताया कैप्शन चोर

मलाइका अरोड़ा की अर्जुन कपूर के साथ हाल की वेकेशन पोस्ट से आपको भी जलन हो सकती है. लवबर्ड्स पैरिस में हैं और एक दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं. एफिल टावर के आगे खड़े कपल ने कई पोज दिए.

Malaika Arjun Malaika Arjun
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • मलाइका ने पोस्ट किए वेकेशन फोटोज
  • अर्जुन संग दिखा फुल रोमांटिक साइड

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों पेरिस की सैर कर रहे हैं. अर्जुन कपूर का बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहे कपल हर पल को यादगार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में लव बर्ड्स मूवी डेट पर भी गए थे जिसकी तस्वीरें अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब मलाइका ने पेरिस से कुछ फोटो अपने अकाउंट पर शेयर की जिन्हें देख आप कहेंगे कपल हो तो ऐसे. 

Advertisement

वेकेशन पर गोल्स सेट करते मलाइका-अर्जुन
इस वेकेशन पर मलाइका अर्जुन के कपड़े पहन कर एंजॉय करती दिखाई दी थीं. मलाइका बेहद क्यूट लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की नई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा- 'मैं बहुत अच्छा फील कर रही हूं, हीहीही मैं कैप्शन चोर हूं.' 

 

मलाइका की शेयर की पांच तस्वीरों में पहली फोटो में एक्ट्रेस ग्रीन कलर स्पोर्टी लुक में नजर आईं. हाई बन बनाए, शेड्स पहने मलाइका बेहद चीयरफुल लग रही थीं. दूसरी फोटो में अर्जुन कपूर ब्लू हूडी पहने बेहद डैशिंग लुक में नजर आए. दोनों ने ही ये फोटो एफिल टावर के आगे खड़े होकर क्लिक करवाई. बाद की तीनों तस्वीरों में मलाइका-अर्जुन एक साथ सेल्फी लेते दिखे. 

Advertisement

Arjun Kapoor के कपड़े पहनकर पेरिस में चिल कर रहीं Malaika Arora, कपल ने एन्जॉय की मूवी डेट
 

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. मलाइका और अर्जुन के चाहने वाले इन फोटोज पर उन्हें दुआऐं दे रहे हैं. वहीं कई लोग इस कपल की बॉन्डिंग पर फिदा हो रहे हैं. आपको बता दें कि अर्जुन कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए कपल पेरिस पहुंचा हुआ है. मलाइका ने रोमांटिक अंदाज में अपने स्वीटहार्ट का बर्थडे सेलिब्रेट किया और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे संग मूवी डेट भी एन्जॉय की थी. 

बॉलीवुड का ये प्यारा कपल लगातार अपनी वेकेशन तस्वीरें शेयर कर रहा है. इनकी फोटोज देखकर आप भी कहे बिना रह नहीं पाएंगे कि दोनों में कितना गहरा प्यार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement