
बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस लेडीज में शुमार मलाइका अरोड़ा के हुस्न के जलवे तो आपने कई बार देखे होंगे. मलाइका और ग्लैमर मानो साथ साथ चलते हैं. अगर ये कहे कि मलाइका जिस आउटफिट को पहनती हैं उसकी खूबसूरती बढ़ जाती है तो गलत नहीं होगा. मलाइका ने इंस्टा पर अपनी ब्यूटी फ्लॉन्ट करते हुए नई तस्वीरें शेयर की हैं.
मलाइका अरोड़ा के ग्लैमरस लुक्स ने मचाया कहर
मलाइका ने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं उन सभी को देखने के बाद आपके मुंह से बस WOW ही निकलेगा. आप हमेशा की तरह मलाइका के किलर पोज और ग्लैमरस अदाओं की तारीफ करते नहीं थकेंगे. तीनों तस्वीरों में मलाइका की स्टाइलिंग कमाल की है. पहली तस्वीर में उनका बॉस लेडी एडिट्यूड देखने को मिलता है. तस्वीर में वे ब्लैक स्वैंकी कार के उतरती दिख रही हैं.
इसमें कोई मलाइका का टशन तो देख लो...उफफफ.. क्या ही कहने. एकमद स्टाइल और क्लास के साथ गाड़ी से उतरती मलाइका की अदा किसी का भी दिल चुरा ले. ब्लैक आउटफिट, ब्लैक हील्स में मलाइका स्टनिंग दिखीं. अपने लुक को मलाइका ने सिल्वर ईयरिंग्स और क्लच के साथ कंप्लीट किया.
Radhe Shyam Review: बड़े बजट से कुछ नहीं होता, कहानी भी जरूरी, फेल हुए प्रभास!
क्या आपने देखा मलाइका का टशन?
दूसरी फोटो में मलाइका skater ड्रेस में मोबाइल पर बात करते हुए टशन दिखा रही हैं. सनग्लासेज, हूप्स ईयरिंग्स, ब्रेसलेट और शूज के साथ मलाइका ने अपने लुक में चार चांद लगाए. मलाइका की ये फोटो देख लोग उन्हें बार्बी डॉल से कम नहीं समझ रहे हैं. तीसरी फोटो में मलाइका ग्रीन tulle ड्रेस में नजर आ रही हैं. तस्वीर में मलाइका अपनी हील्स पहन रही हैं. ओपन हेयर्स में स्टाइल मारते हुए मलाइका की ये तस्वीर वायरल है.
तो आप बताइएं, तीनों तस्वीरों में से मलाइका अरोड़ा की कौन सी फोटो ने आपका दिल जीता है?