Advertisement

योग करते मलाइका ने शेयर की तस्वीर, सलमान खान की भाभी बोलीं- बस करो मल्ला

नेटफ्लिक्स के शो Fabulous Lives of Bollywood Wives में नजर आईं सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह खान ने मलाइका की तस्वीर पर कमेंट किया, "बस करो मल्ला. मैं इस पोज में पूरी तरह किसी ऑक्टोपस जैसी लगती हूं."

मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अपनी फिटनेस को लेकर काफी फिक्रमंद रहती हैं. चाहे जिम जाना हो या योग करना, मलाइका अपना वर्कआउट कभी मिस नहीं करतीं. वह अपने फैन्स को भी फिट रहने के लिए मोटिवेट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह योग करती दिखाई पड़ रही हैं. मलाइका को ये काफी मुश्किल योग करते देखकर उनकी दोस्त सीमा खान से कमेंट किए बिना रहा नहीं गया.

Advertisement

नेटफ्लिक्स के शो Fabulous Lives of Bollywood Wives में नजर आईं सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह खान ने मलाइका की तस्वीर पर कमेंट किया, "बस करो मल्ला. मैं इस पोज में पूरी तरह किसी ऑक्टोपस जैसी लगती हूं. ऐसी तो बिलकुल भी नहीं." बता दें कि सीमा नेटफ्लिक्स के जिस शो में नजर आई हैं उसमें मलाइका अरोड़ा ने भी गेस्ट अपीयरेंस दी है. शो के नए सीजन में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के नजर आने की बातें सामने आ रही हैं.

बात करें मलाइका द्वारा तस्वीर में किए गए आसन की तो इसे वशिष्ठासन कहा जाता है. वह इन दिनों हर रोज एक आसन अपने फैन्स को सिखाती रहती हैं. मलाइका ने तस्वीर के कैप्शन में बताया है कि ये आसन शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के फायदे पहुंचाता है. यह आपकी पीठ को मजबूत बनाता है और उसे स्ट्रैच करता है. अपने वर्क फ्रंट के अलावा मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं.

Advertisement

हाल ही में उन्होंने अर्जुन के साथ अपनी एक अनसीन तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी जिसमें अर्जुन और मलाइका साथ में खड़े हंस रहे हैं और एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले हुए हैं. इस फोटो में मलाइका ने वही ऑउटफिट पहना हुआ है जो उन्होंने धर्मशाला में करीना, सैफ और अर्जुन संग वॉक के दौरान पहना था. देखने से लगता है कि यह मलाइका और अर्जुन का उसी दिन का फोटो है.

देखें: आजतक LIVE TV 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement