Advertisement

बहन अमृता से हुआ मलाइका अरोड़ा का झगड़ा, बीच में पड़ीं नेहा धूपिया को लगाई फटकार, बोलीं- दूर रहो

सेलेब्रिटी सिस्टर्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के बीच के मनमुटाव दूर करने की कोशिश करती हैं. दोनों बहनों के बीच शुरुआत में नेहा धूपिया पीसमेकर बनती हैं. बार-बार नेहा धूपिया के अमृता को डिफेंड करने पर मलाइका इरिटेट हो जाती हैं. फिर अंत में मलाइका नेहा पर भड़कती हैं और कहती हैं- दोस्त होने के नाते, इससे दूर रहो.

नेहा धूपिया-मलाइका अरोड़ा नेहा धूपिया-मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

बॉलीवुड की गॉर्जियस लेडी मलाइका अरोड़ा को आपने कभी नाराज होते हुए देखा है? नहीं देखा तो उनके रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का लेटेस्ट एपिसोड देख लीजिए. शो में आपकी चहेती मलाइका को गुस्सा आया है. वो भी अपनी दोस्त नेहा धूपिया पर. क्या है पूरा माजरा, चलिए जानते हैं.

मलाइका-अमृता में कैसी नाराजगी?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में सेलेब्रिटी सिस्टर्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के बीच के मनमुटाव दूर करने की कोशिश करती हैं. दोनों बहनों के बीच शुरुआत में नेहा धूपिया पीसमेकर बनती हैं. वो अमृता का मैसेज मलाइका तक पहुंचाती हैं. अमृता इसलिए नाराज हैं क्योंकि मलाइका ने उनका मजाक उड़ाया था. वहीं मलाइका इस बात से खफा हैं कि अमृता बात करने के लिए उनके पास नहीं गईं बल्कि नेहा धूपिया से संपर्क किया. मलाइका का मानना है कि अमृता को मजाक को ज्यादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए. इतना सब होने के बाद मलाइका अमृता के घर पहुंचती हैं और दोनों बहनें झगड़ा सुलझाने की कोशिश करती हैं. वे लंच डेट पर जाती हैं. 

Advertisement

नेहा पर भड़कीं मलाइका
लंच डेट से पहले नेहा धूपिया पीसमेकर बनते हुए मलाइका से कहती हैं- तुमने जो जोक्स अमृता पर किए थे वो थोड़े अधूरे थे. उसे क्लोजर नहीं मिला. अमृता को लगा कि तुम्हारी बहन होने की वजह से उसे आसानी से बली का बकरा बनाया गया. इसके जवाब में मलाइका ने कहा- वह इतनी टची नहीं हो सकती. कुछ भी जानबूझकर नहीं किया गया था. नेहा ने मलाइका को समझाने की कोशिश की कि अमृता को क्यों बुरा लगा. लेकिन मलाइका अपनी बात पर अटल थीं. बार-बार नेहा धूपिया के अमृता को डिफेंड करने पर मलाइका इरिटेट हो जाती हैं. फिर अंत में मलाइका नेहा पर भड़कती हैं और कहती हैं- दोस्त होने के नाते, इससे दूर रहो.

अमृता की बहन से शिकायतें
लंच डेट पर अमृता ने मलाइका को कहा- तुम सोचती हो कुछ भी कहोगी और आसानी से बच निकलोगी. अमृता ने उन सभी बातों का जिक्र किया किस तरह मलाइका ने उनके खाने के तौर तरीकों, वजन का मजाक उड़ाया था. सफाई देते हुए मलाइका अपनी बात पर कायम दिखीं. उन्होंने कहा कि ऐसा किसी मोटिव के साथ नहीं किया गया था. मलाइका ने कहा वो बड़ी हैं तो उनके पास लाइसेंस हैं कि वो कुछ भी कह सकती हैं.

Advertisement

मलाइका और अमृता का ये मनमुटाव इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. दोनों बहनों का ये रियल बॉन्ड लोगों को काफी पसंद आ रहा है. देखना होगा शो के आने वाले एपिसोड्स में उनकी ट्यूनिंग का और कौन सा पार्ट देखने को मिलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement