Advertisement

Karan Johar के बार-बार पर्सनल सवाल पूछने से परेशान हुईं Malaika Arora! बोलीं- तुम डेसप्रेट हो

करण जौहर ने Moving In With Malaika शो में मलाइका अरोड़ा की लव लाइफ से लेकर सेक्स लाइफ के बारे में सवाल पूछे. आखिर में इन सवालों से तंग आकर मलाइका ने करण जौहर पर तीखा वार किया. मलाइका अरोड़ा ने कहा- तुम किसी रिलेशनशिप में नहीं हो. तुम डेसप्रेट हो, इसलिए हमेशा हॉर्नी रहते हो.

मलाइका अरोड़ा-करण जौहर मलाइका अरोड़ा-करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

फिल्ममेकर करण जौहर जहां भी जाते हैं छा जाते हैं. अपना शो हो या किसी और का... करण जौहर हर पार्टी/शो की रौनक होते हैं. करण बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा के रियलिटी शो  मूविंग इन विद मलाइका का भी हिस्सा बने. यहां करण जौहर ने मलाइका से स्पाइसी सवाल किए. जिनका जवाब देने से मलाइका अरोड़ा बचती दिखीं.

मलाइका ने करण जौहर पर किया बड़ा खुलासा

Advertisement

करण ने मलाइका की लव लाइफ से लेकर सेक्स लाइफ के बारे में सवाल किए. बेडरूम सीक्रेट्स और सेक्स लाइफ से जुड़े सवालों से तंग आकर आखिर में मलाइका ने करण जौहर पर तीखा वार किया. मलाइका ने करण जौहर की दिक्कतों को बताते हुए कहा- तुम किसी रिलेशनशिप में नहीं हो. तुम डेसप्रेट हो, हमेशा हॉर्नी रहते हो. जो भी तुम कहते हो उसका सेक्सुअल कनेक्शन होता है क्योंकि तुम इसे मैनिफेस्ट करते हो.

करण जौहर ने कबूला कि उनपर सेलेब्रिटी गेस्ट्स की सेक्स लाइफ के बारे में पूछताछ करने के आरोप लगते रहे हैं. करण ने मलाइका से पूछा वो कैसे इस केस में उनकी मदद कर सकती हैं. इसपर ग्लैमर गर्ल ने करण जौहर को डेटिंग एप्स ट्राई करने का हिंट दिया.

डेटिंग एप्स ट्राई कर चुके हैं करण जौहर

तब करण जौहर ने रिवील किया कि उन्होंने डेटिंग एप्स ट्राई किए हैं. लेकिन किसी ने उन्हें पसंद नहीं किया. कुछ लोगों को तो करण जौहर ने पर्सनल मैसेज लिखकर हाय कहा. करण जौहर की इन बातों को सुनकर मलाइका अरोड़ा हंसने के अलावा और कुछ नहीं कर पाईं.  हंसते हुए मलाइका ने बस यही कहा- फिर तो दिक्कत तुम्हारे में है.

Advertisement

करण के सीक्रेट्स रिवील

करण जौहर ने मलाइका के शो में उनकी पर्सनल लाइफ पर सवाल तो किए ही. अपनी लाइफ का किस्सा शेयर करने से वे नहीं चूके. करण ने मलाइका से उनके बेडरूम सीक्रेट्स पूछे थे. जब मलाइका ने इसका जवाब नहीं दिया तो करण खुद अपने सीक्रेट्स खोलने लगे. उन्होंने मलाइका के शो में बताया कि वे रोल-प्ले ट्राई कर चुके हैं. जहां उन्हें सिंघम बनना था. मगर कॉप का आउटफिट फिट ना होने की वजह से उनका प्लान फेल हो गया था. करण के इस खुलासे ने मलाइका को खूब हंसाया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement