Arbaaz Khan संग तलाक पर Malaika Arora का पहली बार छलका दर्द, बोलीं- मैं डरी और घबराई थी

मलाइका अरोड़ा का कहना था कि जब उनका अरबाज संग तलाक हुआ तो उन्हें ऐसा लगा मानों पूरी दुनिया खत्म हो गई हो. उनके बेटे पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा था. मलाइका के बेटे को उस समय उनकी बहुत जरूरत थी, क्योंकि वह खुद को टूटा और बिखरा हुआ महसूस कर रहे थे.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • साल 2017 में हुआ था मलाइका और अरबाज का तलाक
  • बेटे अरहान रहता है मलाइका के साथ
  • अर्जुन कपूर को कर रही हैं डेट

साल 2017 बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के लिए काफी मुश्किलों भरा निकला. दोनों का इस साल तलाक हुआ था. दोनों में से किसी के लिए भी 19 साल पुराना रिश्ता यूं अचानक खत्म करना आसान नहीं रहा. हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान संग अपने तलाक पर पहली बार खुलकर बात की. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा का कहना था कि जब उनका अरबाज संग तलाक हुआ तो उन्हें ऐसा लगा मानों पूरी दुनिया खत्म हो गई हो. उनके बेटे पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा था. मलाइका के बेटे को उस समय उनकी बहुत जरूरत थी, क्योंकि वह खुद को टूटा और बिखरा हुआ महसूस कर रहे थे. मलाइका जानती थीं कि ऐसे में उन्हें खुद के साथ अपने बेटे को भी सपोर्ट करना है. मलाइका काफी डरी, सहमी, घबराई हुई थीं. उन्होंने निर्णय लिया था कि वह हर दिन जिएंगी और अपनी ब्लेसिंग को काउंट करेंगी. 

व्हाइट शॉर्ट्स-क्रॉप टॉप में Malaika Arora का समर लुक, फैन्स बोले- बेस्ट लग रही हो

मलाइका का छलका दर्द
पिंकविला संग बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने कहा, "जब मैंने तलाक का फैसला लिया और सिंगल मदर होने का निर्णय लिया तो मैं रुकी नहीं. उस समय, हम सभी को ऐसा लगता है कि आपके सिर पर पूरी दुनिया ने खत्म कर दिया है और अब आप अकेले किसी स्थिति को कैसे संभालेंगे. यह एक हर साधारण व्यक्ति सोचता है. ऐसा महसूस कर रहा होता है. कहीं न कहीं मैं यह भी जानती थी कि मुझे जिम्मेदारी उठानी होगी. मेरे पास बेटा है, वह बड़ा हो रहा है. उसमे मेरी बहुत जरूरत है. मैं उसके लिए एक सही उदाहरण होना चाहती थी. उसे सही दिशा दिखाना चाहती थी. मैं चाहती थी कि वह गलतियां करे, जिसके बाद मैं उसे सिखाऊं, क्योंकि बच्चे गलतियों से ही सीख लेते हैं."

Advertisement

ब्लैक कलर की ड्रेस में Malaika Arora का 'छैयां छैयां' पर जबरदस्त डांस, फैंस हुए इंप्रेस

मलाइका अरोड़ा ने आगे कहे कि हां, उस समय मैं डरी, खराब स्थिति और घबराई हुई थी. मेरे अंदर कई तरह के इमोशन्स चल रहे थे. लेकिन मैं जानती थी कि अगर मैं हर रोज जीना सीखूंगी तो कुछ जीवन में कर पाऊंगी. मैंने बड़े और लंबे कदम नहीं लिए, मैंने हर रोज देखा और नोटिस किया कि वह दिन मुझे क्या दे रहा है. मैंने सोचा कि मैं एक सिंगल मदर हूं, लेकिन मैं एक सिंगल वर्किंग मदर बनना चाहती हूं. मेरे लिए यह ज्यादा बेहतर था जो मैंने खुद के लिए चुना भी. साल 2017 में अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू किया. दोनों आज भी साथ हैं और अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कई बार मलाइका का बेटा अरहान भी अर्जुन कपूर संग बेस्ट मूड में नजर आते हैं. ये सभी कई बार डिनर या लंच पर साथ जाते हुए स्पॉट होते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement