Advertisement

हाई हील पहनकर लड़खड़ाए Malaika Arora के कदम, देखें वीडियो

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. जी नहीं, मलाइका अरोड़ा की ड्रेस में कुछ खराबी नहीं थी. बल्कि उन्हें धोखा उनकी हाई हील्स ने दिया, जिसकी वजह से मलाइका फिसल गईं. मलाइका अरोड़ा, रविवार रात करिश्मा कपूर के घर पार्टी के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी बेहद खूबसूरत एमरल्ड कलर की वेलवेट ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनी थी. 

मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • हील की वजह से फिसलीं मलाइका
  • करिश्मा की पार्टी में पहुंची थीं मलाइका
  • पैपराजी के कैमरे में कैसा हुआ वाकया

मलाइका अरोड़ा उनके फैशन स्टेटमेंट और दिल जीत लेने वाले अंदाज के लिए जाना जाता है. ऐसा कोई मौका नहीं होता जब मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल से फैंस खुश ना करे. मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने आउटफिट्स से फैंस को सरप्राइज करती हैं. साथ ही इंस्पायर भी करती हैं. लेकिन कभी-कभी उन्हें भी ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ता है. 

हील की वजह से फिसलीं मलाइका

Advertisement

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. जी नहीं, मलाइका अरोड़ा की ड्रेस में कुछ खराबी नहीं थी. बल्कि उन्हें धोखा उनकी हाई हील्स ने दिया, जिसकी वजह से मलाइका फिसल गईं. मलाइका अरोड़ा, रविवार रात करिश्मा कपूर के घर पार्टी के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी बेहद खूबसूरत एमरल्ड कलर की वेलवेट ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनी थी. 

कोविड से जंग जीतने के बाद शुरू Kareena Kapoor की पार्टी, बिना मास्क हुईं स्पॉट

मलाइका अरोड़ा, करिश्मा के घर में जाने के लिए गाड़ी से उतरीं तो फिसल गईं. इसमें कसूर उनकी हील्स और स्लोप वाली जमीन का था. मलाइका के साथ खड़े शख्स ने उन्हें गिरने से बचाया और फिर वह जल्दी से आगे बढ़ गईं. मलाइका ने अपने साथ चल रहे शख्स को कहा कि स्लोप की वजह से वह फिसल गईं. वहीं उनकी तस्वीरों खींचने आई पैपराजी ने यह पूरा वाकया अपने कैमरा में कैद कर लिया.

Advertisement

क्रिसमस पार्टी में एक-दूसरे से भिड़ीं Malaika-Amrita! दोनों बहनों ने लड़ाया पंजा, VIDEO

आउटफिट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा ने खूबसूरत वेलवेट शॉर्ट्स के साथ डीप नेक वाली ब्रा लेट और जैकेट को पहना था. उन्होंने स्लिवर कलर के ब्रेसलेट और बड़े-से एमरल्ड लॉकेट को इस आउटफिट के साथ मैच किया. साथ में स्किन कलर की हाई हील्स पहनी थीं और सिल्वर पर्स लिया हुआ था. मलाइका अरोड़ा का यह लुक सही में दिल लुभाने वाला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement