Advertisement

रिलेशनशि‍प में मर्डर गर्ल Mallika Sherawat, बोलीं- 'मेरी जल्द सोने की आदत से बॉयफ्रेंड परेशान'

Mallika Sherawat ने हाल ही में अपनी डेटिंग की बात कुबूल की है. मल्लिका ने अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड की ज्यादा डिटेल तो नहीं दी है लेकिन उन्होंने इस ओर जरूर इशारा किया है कि वे अपना आने वाला फ्यूचर इसी बॉयफ्रेंड संग देखती हैं.

मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • कौन है मल्लिका शेरावत का सीक्रेट बॉयफ्रेंड
  • अपना फ्यूचर देखती हैं इस पार्टनर में

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक मल्लिका शेरावत ने कुछ समय पहले ही एक लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी की है. अपनी बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वालीं मल्लिका ने यह बताया है कि वे एक रिलेशनशिप में हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका शेरावत ने अपनी निजी जिंदगी व लव लाइफ पर दिल खोलकर बातचीत की है. मल्लिका ने बताया कि वे काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और अपने इसी पार्टनर के साथ वो फ्यूचर भी देखती हैं. 

Advertisement

प्रेग्नेंट हैं Evelyn Sharma, बेटे को जन्म देंगी या बेटी को? डिलीवरी से पहले हुआ खुलासा

मल्लिका के जल्दी सोने से है बॉयफ्रेंड को दिक्कत 

मल्लिका ने अपने इस सीक्रेट बॉयफ्रेंड की पहचान रिवील नहीं की है. लेकिन उन्होंने बताया कि वे फ्रांस में एक वेकेशन के दौरान अपने पार्टनर से मिली थी. ये दोनों एक ही होटल में रुके थे, जहां से उनकी मुलाकात आगे बढ़ी.  एक चैट शो के दौरान मल्लिका ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका बॉयफ्रेंड मल्लिका के सोने की आदत से खासा परेशान है. कई बार जल्दी सो जाने की वजह से वो मल्लिका को नन भी कहकर चिढ़ाते हैं.  

प्र‍ियंका की पार्टी में छाईं लिली सिंह, पहनी मेन्स शेरवानी, जानें कितनी है कीमत?

सीक्रेट बॉयफ्रेंड संग देखती हैं अपना फ्यूचर 

जब मल्लिका से यह सवाल किया गया कि क्या वे प्रफेशनल फ्रंट की वजह से प्यार को वक्त नहीं दे पा रही हैं. तो जवाब में मल्लिका ने बताया, नहीं, नहीं, मैं प्यार में बहुत खुश हूं. हां, शुरुआत में काम में बिजी होने की वजह से वक्त नहीं मिलता था. लेकिन वो कहते हैं न, वक्त के साथ रिलेशनशिप ग्रो करता जाता है. अब मैं अपनी जिंदगी के बहुत ही कंफर्टेबल फेज पर हूं. अपने रिलेशनशिप को लेकर कमिटेड मल्लिका अपना फ्यूचर भी इसी पार्टनर के साथ देखती हैं. 

Advertisement

स्क्रीन इमेज से बिलकुल ऑपोजिट हैं मल्लिका 

अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए मल्लिका ने बताया कि स्क्रीन पर उनकी ग्लैमरस इमेज होने की वजह से लोगों यह धारणा बना लेते हैं कि वो ड्रिंक्स व पार्टी तो खूब करती होंगी. लेकिन वे इसके ऑपोजिट हैं. मल्लिका पार्टी कल्चर में यकीन नहीं रखती हैं. वे अपनी जिंदगी को लेकर स्पीरिचुअल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement