Advertisement

मल्लिका शेरावत की फिल्मों पर यूजर ने उठाया सवाल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

मलाइका ने लिखा, "जब तक भारत के लोग महिलाओं के बारे में अपनी मध्ययुगीन मानसिकता में बदलाव नहीं करते तब तक कुछ नहीं बदलेगा. #HathrasHorror #NirbhayaCase"

मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

हाथरस केस को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश की भावना है. दलित परिवार और उनकी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी पर देशभर के लोगों के दिलों में गुस्सा है. सेलेब्स हो या आम इंसान सभी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

Advertisement

मल्लिका ने लिखा, "जब तक भारत के लोग महिलाओं के बारे में अपनी मध्ययुगीन मानसिकता में बदलाव नहीं करते तब तक कुछ नहीं बदलेगा. #HathrasHorror #NirbhayaCase" मल्लिका के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, "लेकिन जिस तरह के रोल आपने बॉलीवुड फिल्मों में किए हैं वो आपके बयान के विरोधाभासी हैं."

यूजर ने लिखा, "आपको नहीं लगता कि अपनी फिल्मों के जरिए जिस तरह के मैसेज आप देती हैं वो भी एक अहम भूमिका निभाता है. बदलाव सबसे पहले उस इंसान से शुरू होना चाहिए जो इस बारे में बात कर रहा है." मल्लिका शेरावत ने यूजर को करारा जवाब दिया और लिखा, "तो जिन फिल्मों में मैं काम करती हूं वो रेप के लिए इनवाइट करते हैं!"

महिलाओं का जीना दुश्वार है

मल्लिका ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "ये तुम जैसे लोगों की सोच है जिसके चलते महिलाओं का भारतीय समाज में जीना दुश्वार हो गया है. अगर तुम्हें वाकई मेरी फिल्मों से कोई दिक्कत है तो उन्हें मत देखा करो." मल्लिका ने अपनी बात के साथ हैश टैग #nocountryforwomen लिखा है. उनके ट्वीट को तमाम लोगों ने रीट्वीट किया है और मल्लिका की तारीफ की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement