Advertisement

ड्रग्स केस में फंसीं ममता कुलकर्णी की कोर्ट से अपील, वापस ली जाए FIR

ममता ने जोर देकर कहा है कि ड्रग्स केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उनके खिलाफ किसी भी तरह का सबूत नहीं मिला है.

ममता कुलकर्णी ममता कुलकर्णी
विद्या
  • मुंबई ,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • ड्रग्स केस में फंसीं ममता कुलकर्णी
  • FIR वापस लेने की अपील
  • 2016 से चल रहा है केस

फिल्मी दुनिया से दूर चल रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी  ड्रग्स केस की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. पांच साल पहले शुरू हुए इस मामले की वजह से ममता को कई बार विवादों में फंसना पड़ा है. उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं. अब उस मामले में ममता कुलकर्णी अपने लिए राहत चाहती हैं. उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका के जरिए अपील की है कि उनके खिलाफ दायर की गई FIR को वापस लिया जाए.

Advertisement

ममता कुलकर्णी और ड्रग्स विवाद

ममता ने जोर देकर कहा है कि ड्रग्स केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उनके खिलाफ किसी भी तरह का सबूत नहीं मिला है. याचिका में वकील की तरफ से कहा गया है-कुछ बयानों के आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. किसी भी तरह का सबूत नहीं है. ड्रग्स मामले में उन्हें बली का बकरा बनाने की साजिश की गई है. कहा तो ये भी गया है कि कुछ बयान पुलिस के सामने दर्ज किए गए हैं जिनको केस में बतौर सबूत नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है. वकील की तरफ से ये भी कहा गया है कि चार्जशीट में विक्की गोस्वामी का नाम बतौर आरोपी लिखा गया है, ऐसे में केस का ममता कुलकर्णी से कोई कनेक्शन नहीं है.

क्या है ये मामला?

Advertisement

अब वकील जरूर ऐसा दावा कर रहे हैं, लेकिन साल 2016 में हुई उस घटना के तार कई मौकों पर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़े हैं. केस की बात करें तो साल 2016 में थाने पुलिस की तरफ से 12 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे दो गाड़ियों को जब्त किया गया था. दोनों ही गाड़ियों में दो से तीन ग्राम Ephedrine ( एक तरह का पाउडर) मिला था. वो पूरा कंसाइनमेंट 80 लाख रुपये का बताया गया था. उस समय मयूर और सागर नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे लंबी पूछताछ हुई. वही जब जांच आगे बढ़ी तो 10 और लोगों को गिरफ्तार किया गया और 7 लोगों को Wanted श्रेणी में रखा गया. उस लिस्ट में ममता कुलकर्णी का भी नाम देखने को मिला.

ममता से कैसे कनेक्शन?

दावा किया गया था कि मुख्य आरोपी गोस्वामी ने केन्या के होटल ब्लिस में एक खास मीटिंग की थी जहां पर ममता भी मौजूद थीं. उसी मीटिंग में Ephedrine powder को केन्या ट्रांसपोर्ट करवाने की रणनीति बनाई गई थी. कहा गया था कि इस पाउडर को फिर  विक्की गोस्वामी और डाक्टर अब्दुल्ला के जरिए पूरी दुनिया में निजी स्वार्थ के लिए बेचा जाएगा. अब अगले हफ्ते ममता कुलकर्णी की याचिका पर सुनवाई होनी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement