Advertisement

ममता कुलकर्णी ने सुनाई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने की पूरी कहानी, फिल्मों में वापसी पर कही ये बात

महामंडलेश्वर बनने के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'यह अवसर 144 सालों बाद आया है, इसी में मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया है.यह केवल आदिशक्ति ही कर सकती है. मैंने किन्नर अखाड़ा ही इसलिए चुना, क्योंकि यहां कोई बंदगी नहीं है, यह स्वतंत्र अखाड़ा है.' साथ ही उन्होंने बताया कि क्या अब वो फिल्मों में वापसी करेंगी.

ममता कुलकर्णी ममता कुलकर्णी
समर्थ श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन चुकी हैं. महाकुंभ 2025 में ममता कुलकर्णी आस्था की डुबकी लगाने पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने किन्नर अखाड़े का हिस्सा बनने का ऐलान किया. 24 जनवरी की शाम ममता ने संगम पर अपना पिंडदान किया. इसके बाद किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक हुआ. अब ममता कुलकर्णी ने आजतक से इस बारे में बात की है.

Advertisement

महामंडलेश्वर बनने के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'यह अवसर 144 सालों बाद आया है, इसी में मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया है.यह केवल आदिशक्ति ही कर सकती है. मैंने किन्नर अखाड़ा ही इसलिए चुना, क्योंकि यहां कोई बंदगी नहीं है, यह स्वतंत्र अखाड़ा है.'

तमाम अभिनेताओं के साथ काम करने के बाद महामंडलेश्वर बनने पर ममता बोलीं- 'जीवन में सब चाहिए आपको. एंटरटेनमेंट भी चाहिए. हर चीज की जरूरत होनी चाहिए. ध्यान ऐसी चीज है उसको भाग्य से ही प्राप्त हो सकता है. सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) ने बहुत कुछ देखा था फिर उनमें परिवर्तन आया.' किन्नर अखाड़े का हिस्सा बनने के बाद ममता कुलकर्णी का नाम भी बदल दिया गया है. अब उनका नाम श्री यामिनी ममता नन्द गिरी हो गया है.

कैसे महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी?

महामंडलेश्वर बनने की प्रक्रिया के बारे में भी ममता कुलकर्णी ने बात की. उन्होंने बताया, '4 जगतगुरू ने मेरी परीक्षा ली. मुझसे कठिन प्रश्न किए. मेरे उत्तरों से वह समझ गए कि मैने कितनी तपस्या की है. मुझसे 2 दिनों से आग्रह कर रहे थे कि महामंडलेश्वर बनो तो मैने कहा मुझे लिबास की क्या आवश्यकता है. इस कपड़े को सम्मेलन करूंगी तब इसे धारण कर सकती हूं, क्या पुलिस वाला घर पर भी वर्दी पहनता है.

Advertisement

फिल्मों में करेंगी वापसी?

ममता से ये भी पूछा गया कि क्या वह दोबारा फिल्मों में काम करेंगी? इसपर उन्होंने कहा, 'यह तो कल्पना नहीं कर सकते अब यह मेरे लिए पॉसिबल नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'किन्नर अखाड़े में लोग स्वयं परमेश्वर हैं. सदा शिव आदिशक्ति का स्वरूप हैं यह लोग. यह मेरे 23 साल के अभ्यास के लिए ओलंपिक अवॉर्ड की तरह है.'

इससे पहले किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था, 'पिछले 2 सालों से ममता हमारे सम्पर्क में थीं. वह सनातन से जुड़ना चाहती थीं. वह पहले जूना अखाड़े में शिष्या थीं. फिर हमारे सम्पर्क में आईं. फिर उन्होंने पद की मांग की. उन्होंने कहा कि उन्हें महामंडलेश्वर बनना है. फिर हमने बताया कि यह सब करना होता है.'

सालों बाद भारत लौटीं ममता

ममता कुलकर्णी, 24 सालों के बाद बाद भारत वापस लौटी हैं. उन्हें दिसंबर 2024 में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. सालों बाद ममता को भारत में देख सभी हैरान थे. तो वहीं ममता कुलकर्णी के फैंस के बीच खुशी थी. माना जा रहा था कि ममता, बॉलीवुड में वापसी या बिग बॉस 18 में एंट्री के लिए भारत आई हैं. हालांकि उन्होंने इन सभी अफवाहों और कयासों पर रोक लगाते हुए बताया था कि वह महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement