
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री की यंग स्टार्स में से एक हैं तो वहीं खुशी कपूर भी जल्द बॉलीवुड का हिस्सा बनने वाली हैं. भले ही खुशी कपूर फिल्मों का हिस्सा अभी ना हों, लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी फैंस के बीच कम नहीं हैं. खुशी सोशल मीडिया पर फेमस हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. अपने फैशन सेंस को लेकर वह अक्सर चर्चा में रहती हैं.
शख्स ने खुशी को बुलाया 'जाह्नवी'
हाल ही में खुशी कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. ऐसे में उनके साथ एक अजीब घटना हो गई. असल में एक शख्स ने खुशी कपूर को उनकी बहन जाह्नवी कपूर समझ लिया. फैन की इस गलती पर खुशी कपूर का रिएक्शन मीडिया के कैमरों में कैद हो गया. इस फनी मोमेंट का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
एयरपोर्ट पर खुशी कपूर कैजुअल अंदाज में पहुंची थीं. उन्होंने चैक ऑवरसाइज्ड शर्ट और व्हाइट पैंट्स पहने थे. खुशी ने पिंक कलर का मास्क भी लगाया हुआ था. अब जैसे ही खुशी एयरपोर्ट में अंदर जाने लगीं मीडिया के कैमरे उनकी तरफ थे. तभी एक शख्स ने खुशी को ‘जाह्नवी’ कहकर पुकारा. ये सुनते ही, खुशी ने उस फैन की गलतफहमी दूर की और तुरंत उसे बताया, ‘जाह्नवी नहीं हूं’.
जाह्नवी कपूर ने Unseen फोटो शेयर कर सारा को विश किया बर्थडे, लिखा स्पेशल नोट
तभी मीडिया के लोगों ने उस शख्स को बताया कि ये खुशी कपूर हैं. वैसे उस शख्स का बहनों के बीच कंफ्यूज होना बनता है, क्योंकि हाल ही में जाह्नवी कपूर भी से मास्क और आउटफिट में एयरपोर्ट पर नजर आई थीं.
खुशी को लॉन्च नहीं करेंगे पिता बोनी
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ और ‘रूही’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. वहीं एक इंटरव्यू में खुशी और जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने बताया है कि उनकी छोटी बेटी भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेगी. हालांकि बोनी बेटी को लॉन्च नहीं करेंगे.