Advertisement

थिएटर में नहीं लगी 'पुष्पा 2' तो शख्स ने की तोड़फोड़, मालिक को दी जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

एक तरफ तो अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए लोगों का क्रेज कुछ बड़े रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं दूसरी तरफ जनता का ये दीवानापन, कुछ डिस्टर्बिंग घटनाओं की भी वजह बन रहा है. तेलंगाना के एक थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म नहीं चली तो एक व्यक्ति ने हॉल में घुसकर तोड़फोड़ कर डाली.

Pushpa 2 leaked online Pushpa 2 leaked online
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन से जनता इसके लिए क्रेजी है. गुरुवार को देश के हर कोने में कई थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटी. एक तरफ तो अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए लोगों का क्रेज कुछ बड़े रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं दूसरी तरफ जनता का ये दीवानापन, कुछ डिस्टर्बिंग घटनाओं की भी वजह बन रहा है. 

Advertisement

'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग को लेकर अब तेलंगाना से एक शॉकिंग खबर आ रही है. तेलंगाना के एक थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म नहीं चली तो एक व्यक्ति ने हॉल में घुसकर तोड़फोड़ की. बात यहीं नहीं रुकी और इस व्यक्ति ने थिएटर मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. 

'पुष्पा 2' ना चलाने पर थिएटर पर उतारा गुस्सा 
ए.एन.आई. की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना तेलंगाना के मन्चेरियल जिले के चेन्नूर कस्बे की है. चेन्नूर के श्रीनिवास थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ना चलाए जाने पर एक व्यक्ति ने आपा खो दिया. थिएटर मैनेजमेंट का विरोध करते हुए वो अपने दोस्तों के साथ जबरदस्ती थिएटर में घुस गया और थिएटर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. 

Advertisement

इस व्यक्ति का गुस्सा यहीं नहीं रुका और इसने श्रीनिवास थिएटर के मालिक राजामल गौड़ को, अल्लू अर्जुन की फिल्म ना चलाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है और कई धाराओं के तहत उसपर केस दर्ज किया गया है. 

फिल्म के शो के लिए मची भगदड़, गई महिला की जान 
तेलंगाना की इस घटना से पहले, हैदराबाद में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर एक दुखद घटना हुई थी. बुधवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में, फैन्स के साथ फिल्म का स्पेशल प्रीमियर शो देखने अल्लू अर्जुन खुद पहुंचे थे. 

'पुष्पा 2' स्टार की एक झलक देखने के लिए फैन्स की भारी भीड़ जुट गई जिससे अफरातफरी मच गई. थिएटर का मेन गेट टूटने से भगदड़ मच गई और इस घटना में एक 35 साल की महिला की जान चली गई. महिला के 9 साल के बच्चे को भी गंभीर चोटें आईं. इस मामले में भी पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसमें अल्लू अर्जुन का भी नाम है. 

'पुष्पा 2' के प्रोड्यूसर्स, मैत्री मूवी मेकर्स ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, 'बीती रात की स्क्रीनिंग पर हुई दुखद घटना से हमारा दिल बहुत टूट गया है. हमारी प्रार्थनाएं और सहानुभूति उस परिवार और ट्रीटमेंट से गुजर रहे बच्चे के साथ है. हम उनके साथ खड़े रहेंगे और इस मुश्किल घड़ी में उन्हें हर संभव सपोर्ट करेंगे.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement