Advertisement

मानव कौल ने जीती कोरोना से जंग, बोले- पहली बार निगेटिव होने में खुशी मिल रही

कोरोना से जंग जीतने के बाद मानव कौल ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कोविड पॉजिटिव था और अभी-अभी निगेटिव रिपोर्ट आई है. पहली बार निगेटिव होने में इतनी खुशी मिल रही है. हम सब इस महामारी में एक साथ हैं.

मानव कौल मानव कौल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

कोरोना संक्रमण की चपेट में टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई एक्टर्स आ चुके हैं. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म 'नेल पॉलिश' में अर्जुन रामपाल के को-स्टार्स मानव कौल और आनंद तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. इस बात की जानकारी अर्जुन ने सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने बताया था कि मानव के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से वे होम क्वारंटीन में चले गए हैं. 

Advertisement

अब मानव कौल ठीक हो गए हैं. कोरोना से जंग जीतने के बाद मानव ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कोविड पॉजिटिव था और अभी-अभी निगेटिव रिपोर्ट आई है. पहली बार निगेटिव होने में इतनी खुशी मिल रही है. हम सब इस महामारी में एक साथ हैं. अपना और अपनों का ख्याल रखें. एक दूसरे का साथ रहा तो हम सब इस कठिन वक्त से गुजर जाएंगे. आप सभी के स्नेह की आंच मुझ तक पहुंची थी शायद इसलिए मैं जल्दी ठीक हो सका.... बहुत धन्यवाद आप सबका.'

इसके आगे मानव ने अपने डॉक्टर को शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त और एक बेमिसाल डॉक्टर ब्रिजेश्वर सिंह को मेरा स्पेशल थैंक्स. आपकी वजह से सारे थियेटर वाले किसी भी बीमारी से डरते नहीं हैं. और उनके दोस्त डॉक्टर अमर खान तहे दिल से शुक्रिया आपका. #covidsurvivor #covid_19.'

Advertisement

बता दें कि मानव कौल, अर्जुन रामपाल के साथ एक कोर्ट रूम ड्रामा 'नेल पॉलिश' में नजर आने वाले हैं. बग्स भार्गव कृष्णा की ओर से निर्देशित इस प्रोजेक्ट के बारे में अर्जुन ने बताया था. उन्होंने कहा, "इसकी स्क्रिप्ट इसके शीर्षक की ही तरह पेचीदा है. यह बहुत ही आशाजनक भी है, जो किसी व्यक्ति को उसकी सीमा से आगे ले जाकर उसे विशेष बनाती है." 

टीवी इंडस्ट्री में कोरोना का कहर

टीवी इंडस्ट्री में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. रविवार को एक्टर अर्जुन बिजलनी ने अपनी पत्नी नेहा के संक्रमित होने की खबर दी थी. उनके अलावा हाल ही में हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार, सारा खान, राजेश्वरी सचदेव, सचिन त्यागी, टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनमें से कुछ ठीक हो गए हैं और बाकी अपनी भी इलाज करवा रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement