Advertisement

Mandira Bedi की तरह फ‍िटनेस फ्रीक बेटी तारा, फ्लॉन्ट किए मसल्स

मंदिरा बेदी की बेटी अपनी मां की तरह ही फिटनेस फ्रीक है. वायरल फोटो में तारा स्माइल करते हुए अपने मसल्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. तारा की इस फोटो को शेयर करते हुए मंदिरा बेदी ने लिखा- इन मसल्स को देखो मिस्सी. तस्वीर में तारा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. तारा की ये फोटो देख कहना गलत नहीं होगा कि वे भी अपनी मां मंदिरा की तरह फिट रहना जानती हैं.

मंदिरा बेदी-तारा मंदिरा बेदी-तारा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • मंदिरा ने शेयर की बेटी की फोटो
  • तारा ने फ्लॉन्ट की मसल्स
  • 5 साल की हुई मंदिरा की बेटी तारा

मंदिरा बेदी अपने पति राज कौशल के निधन के बाद धीरे धीरे जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. मुश्किल की घड़ी में मंदिरा बेदी को उनके परिवारवालों के अलावा दोस्तों का साथ मिला है. मंदिरा बेदी ने फिर से अपनी रुटीन लाइफ में आना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी बेटी तारा की फोटो शेयर की है.

Advertisement

मंदिरा बेदी की बेटी ने दिखाए मसल्स
इस फोटो में 5 साल की तारा अपने मसल्स दिखा रही हैं. मंदिरा बेदी की बेटी अपनी मां की तरह ही फिटनेस फ्रीक है. वायरल फोटो में तारा स्माइल करते हुए अपने मसल्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. तारा की इस फोटो को शेयर करते हुए मंदिरा बेदी ने लिखा- इन मसल्स को देखो मिस्सी. तस्वीर में तारा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. तारा की ये फोटो देख कहना गलत नहीं होगा कि वे भी अपनी मां मंदिरा की तरह फिट रहना जानती हैं. मंदिरा ने तारा को गोद लिया हुआ है.

स्ट्रैप्लेस टॉप में सुरभि चंदना का स्टनिंग लुक, Maldives vacation से शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें
 

मंदिरा की बेटी तारा

28 जुलाई को तारा 5 साल की हुई. मंदिरा ने बेटी का 5वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. बेटी के जन्मदिन के मौके पर मंदिरा ने क्यूट सा बर्थडे नोट लिखा था. पिछले साल ही मंदिरा और राज ने मिलकर तारा को गोद लिया था. तारा को अपनी जिंदगी में लाकर मंदिरा-राज बेहद खुश थे. मंदिरा और राज का एक बायलॉजिकल बेटा भी है.

Advertisement

इस एक्शन पैक्ड फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं शाहरुख खान, डबल रोल में आएंगे नजर
 

वर्कफ्रंट पर बात करें तो मंदिरा बेदी को पिछली बार वेब सीरीज सिक्स में देखा गया था. जहां मंदिरा ने रुहाना दुल्लप का रोल निभाया था. मंदिरा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे अपने पति राज कौशल की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. राज का यूं अचानक चले जाना मंदिरा बेदी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. मंदिरा बेदी और राज की शादी को 23 साल हो गए थे. उन्हें एक दूसरे को जानते हुए 25 साल हुए थे. मंदिरा के पति राज कौशल के निधन पर सेलेब्स ने भी शोक जताया था. सभी राज के निधन से हैरान और शॉक्ड थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement