
टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के लिए पिछला कुछ समय नई चुनौतियों से भरा रहा है. एक्ट्रेस के पति और फिल्म प्रोड्यूसर राज कौशल का अचनाक निधन हो गया. पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस खबर से हैरान रह गई. मंदिरा की बॉन्डिंग राज के साथ काफी शानदार थी और मंदिरा अपनी फैमिली संग काफी सुखी जीवन जी रही थीं. एक्ट्रेस ने हाल ही में मुश्किल दौर गुजारा है मगर अब वे जीवन को लेकर एक बार फिर से आशावादी नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति के निधन के एक महीने पूरे होने के बाद घर पर पूजा रखी.
राज की डेथ के एक महीने पूरे
शुक्रवार के दिन मंदिरा ने पति राज कौशल की याद में स्पेशल पूजा रखी. इस दौरान वे अपने बच्चों संग नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे बेटे वीर और बेटी तारा संग नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- '30th day'. साथ ही हाथ जोड़ता हुआ इमोजी भी शेयर किया. फोटो में मंदिरा और तारा हवन कुंड की तरफ देखती नजर आ रही हैं वहीं वीर इस दौरान रिचुअल्स करते दिखाई दे रहे हैं.
छूट गया 25 साल का साथ
बता दें कि 30 जून, 2021 को राज कौशल का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. उन्होंने अपने करियर में शादी के लड्डू औप प्यार में कभी कभी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. राज और मंदिरा ने साल 1999 में शादी की थी. साल 2020 में उन्होंने चार साल की लड़की को गोद लिया था और उसका नाम तारा रखा. हाल ही में मंदिरा ने बेटी तारा के 5वें जन्मदिन के दिन उनकी कई सारी फोटोज शेयर कीं और क्यूट लिटिल गर्ल को विश भी किया.
पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा, इन 5 किरदारों से है खास कनेक्शन
आशावादी नजर आ रहीं मंदिरा
बता दें कि कुछ समय पहले ही मंदिरा बेदी ने राज कौशल संग शादी के 23 साल पूरे होने के मौके पर पोस्ट किया था. उन्होंने राज संग एक फोटो शेयर की थी और लिखा था कि- ''25 साल की जान-पहचान, 23 साल का साथ, इतने सारे संघर्ष, इतनी सारी ऊंचाइयां...'' मंदिरा की इस पोस्ट पर हुमा कुरैशी, रिया चक्रवर्ती, अर्जुन बिजलानी और अरमान मलिक समेत कई सारे सेलेब्स ने रिएक्ट किया था. वहीं मंदिरा बेदी की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में फैंस संग पॉजिटिव थॉट शेयर करते हुए लिखा था कि- 'मैं मूल्यवान हूं, सामर्थ्यवान हूं, प्यारी हूं और मजबूत भी हूं.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि वे अब अपने जीवन की शुरुआत नए सिरे से कर रही हैं.