
कॉमेडियन मनीष पॉल अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग्स के लिए जाने जाते हैं. मनीष, अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें अपने फैन्स के साथ आखिर किस तरह कनेक्टेड रहना है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स के अलावा मनीष पॉल, मंत्री स्मृति ईरानी संग भी अच्छी बॉन्डिंग्स शेयर करते हैं. हाल ही में वह, स्मृति ईरानी से दिल्ली में मिले. इसकी जानकारी कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी है.
स्मृति ईरानी से मिले मनीष पॉल
मनीष पॉल ने स्मृति ईरानी संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब एक अभिनेता एक ऐसे नेता से मिला जो कभी अभिनेता थीं. @smritiiraniofficial महोदया मेरे लिए समय निकालने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपको देखकर हमेशा खुशी होती है और आपने हमेशा मुझे जिस गर्मजोशी के साथ इज्जत दी है, उसके लिए धन्यवाद. बहुत सम्मान." बीते साल भी मनीष ने स्मृति ईरानी से मुलाकात की थी, जिसमें दोनों को काढ़ा पीते हुए देखा गया था.
मनीष पॉल के वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉमेडियन का चैट शो 'द मनीष पॉल पॉडकास्ट' काफी चर्चित है. इसमें समय- समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने- माने चेहरे आते हैं और उसमें कॉन्ट्रोवर्सी या करियर से जुड़े स्ट्रगल को लेकर बात करते हैं. फैन्स के साथ रियल तरह से कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं. अबतक मनीष पॉल के इस पॉडकास्ट में भारती सिंह, शरद केलकर, प्राजक्ता कोली, अनु मलिक, कृष्णा अभिषेक और गोविंदा जैसे मेहमान आ चुके हैं. सभी ने अपनी दिलचस्प और अनकही कहानी से फैन्स के दिल को छुआ है.
इसके अलावा मनीष पॉल, बॉलीवुड जगत में भी काफी अच्छा काम कर रहे हैं. हाल ही में कॉमेडियन को फिल्म 'जुग जुग जियो' में देखा गया था. एंटरटेनिंग और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से प्रशंसा और प्यार का आनंद लेने के बाद, मनीष पॉल अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं. इसमें मनीष एकदम नए अवतार में नजर आने वाले हैं.