Advertisement

मनीष मल्होत्रा ने एक हफ्ते में कोरोना को दी मात, बताई जल्द ठीक होने की वजह

मनीष मल्होत्रा ने अपनी सेल्फी के साथ यह खुशखबरी साझा की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा-'दो बार कोव‍िड न‍िगेट‍िव आया...आभार...आप सभी के दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए...वैक्सीनेशन की वजह से मैं जल्दी ठीक हो पाया...वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है...सुरक्ष‍ित रहें'.

मनीष मल्होत्रा मनीष मल्होत्रा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कोरोना को मात दे दी है. 54 वर्षीय मनीष कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के सात दिन बाद ही कोरोना निगेट‍िव हो चुके हैं और उन्होंने पोस्ट शेयर कर इसकी खबर सोशल मीड‍िया पर दी है. मनीष ने बताया क‍ि उनका कोरोना टेस्ट दो बार निगेट‍िव आया है. इस पोस्ट में डिजाइनर ने जल्दी ठीक होने की वजह बताते हुए वैक्सीन लेने पर जोर दिया है. 

Advertisement

पिंक बॉर्डर वाली ब्लैक फेस मास्क पहने मनीष मल्होत्रा ने अपनी सेल्फी के साथ यह खुशखबरी साझा की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा-'दो बार कोव‍िड न‍िगेट‍िव आया...आभार...आप सभी के दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए...वैक्सीनेशन की वजह से मैं जल्दी ठीक हो पाया...वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है...सुरक्ष‍ित रहें'. जाह्नवी कपूर, रिद्ध‍िमा कपूर साहनी, करण टैकर, सैय्यामी खेर, गौहर खान समेत अन्य सेलेब्स ने मनीष के कोरोना से ठीक होने पर खुशी जाह‍िर की है. 

एक हफ्ते पहले हुए थे कोरोना पॉज‍िट‍िव 

मालूम हो कि 17 अप्रैल को कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर दी थी. उन्होंने लिखा था- 'मैं कोरोना पॉज‍िट‍िव पाया गया हूं. मैंने तुरंत अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारनटीन में रहूंगा. मैं डॉक्टर्स के निर्देशों के तहत सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा हूं. प्लीज सुरक्ष‍ित रहें और ख्याल रखें'. 

Advertisement

मनीष के साथ ये भी हुए थे कोव‍िड से संक्रमित 

मनीष के अलावा सुमित व्यास, ए सूटेबल बॉय एक्ट्रेस तान्या मान‍िकतला भी कोव‍िड से संक्रमित हो गई थीं. मनीष से पहले आल‍िया भट्ट, सोनू सूद, विक्की कौशल, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ आद‍ि कोरोना को मात दे चुके हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement