Advertisement

महान गायक मन्ना डे के वो गाने जो सुन छूमंतर हो जाएगा सारा तनाव

ऐसा कहा जाता है कि जिस मोहम्मद रफी साहब के गाने सारी दुनिया सुनना पसंद करती थी वो रफी साहब मन्ना डे के सबसे बड़े प्रशंसक थे. वे एकांत में मन्ना डे के गाने गाना पसंद करते थे और बड़ी ही ईमानदारी से इस बात को कुबूलते भी थे कि वे मन्ना डे के गाने आसानी से नहीं गा सकते.

मन्ना डे मन्ना डे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

मन्ना डे का नाम संगीत की दुनिया में बड़े अदब के साथ लिया जाता है. सिंगर ने बॉलीवुड में जैसे गाने गाए हैं उसे छू पाना किसी के बस की बात नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि जिस मोहम्मद रफी साहब के गाने सारी दुनिया सुनना पसंद करती थी वो रफी साहब मन्ना डे के सबसे बड़े प्रशंसक थे. वे एकांत में मन्ना डे के गाने गाना पसंद करते थे और बड़ी ही ईमानदारी से इस बात को कुबूलते भी थे कि वे मन्ना डे के गाने आसानी से नहीं गा सकते. 

Advertisement

मन्ना डे का जन्म 1 मई, 1919 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने कृष्ण चंद्र डे और उस्ताद दाबिर खान से संगीत की तालीम ली. इसके बाद वे मुंबई आ गए और उन्होंने एस डी बर्मन के अंडर में एसिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. धीरे-धीरे करियर की गाड़ी चल पड़ी और मन्ना डे को उनके क्लासिकल नॉलेज और वॉइस रेंज के लिए पहचाना जाने लगा. बहुत लोगों को लगता है कि मन्ना डे ने सिर्फ क्लासिकल और सेमी क्लासिकल गाने गाए हैं. मगर ऐसा नहीं है. सिंगर ने कई सारे फनी और कॉमिक गाने भी गाए हैं. ऐसे गाने जो आपको इस तनाव के समय में थोड़ी राहत जरूर दे सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे गानों के बारे में.

बाबू समझो इशारे-  चलती का नाम गाड़ी फिल्म का ये गाना मन्ना डे ने किशोर कुमार के साथ मिलकर गाया था. आज भी ये गाना दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर है. 

Advertisement

आओ ट्विस्ट करें- ये गाना मन्ना डे ने महमूद के लिए गाया था. मन्ना डे को महमूद की आवाज कहा जाता था. महमूद के लगभग सारे गाने मन्ना डे ने गाए और सुपरहिट भी रहे.

एक चतुर नार- इस गाने को किशोर कुमार के साथ मिलकर मन्ना डे ने गाया था और आज भी ये बॉलीवुड के सबसे फनी गानों में से एक माना जाता है. 

ए भाई जरा देख के चलो- राज कपूर के लिए यूं तो अधिकतर गाने मुकेश ही गाते थे मगर ये पॉपुलर गाना मन्ना डे ने गाया था. फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए मन्ना डे ने ये गाना गाया था और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. 

ओ मेरी मैना- प्यार किए जा फिल्म के इस गाने को भला कौन भूल सकता है. महमूद और मन्ना डे की जोड़ी एक बार फिर से छा गई थी. 

ए मेरी जोहरा जबीं- बलराज साहनी के साथ ही अपना जन्मदिन शेयर करने वाले मन्ना डे ने एक्टर के करियर का सबसे सुपरहिट गाना गाया था. और इत्तेफाक से खुद मन्ना डे के करियर का भी ये सबसे सुपरहिट गाना माना जाता है. आज की नई जनरेशन भी इस गाने को गुनगुनाती नजर आती है. 

यारी है ईमान- प्राण साहब के लिए मन्ना डे ने जब भी गाया गाना सुपरहिट ही हुआ. ये गाना भी उसका एक उदाहरण है. 

Advertisement

भोर आई गया अंधियारा- बावर्ची फिल्म का ये गाना मन्ना डे ने राजेश खन्ना के लिए गाया था. गाना सुबह की ताजगी और उम्मीद की नई किरण का प्रतीक है. इसमें किशोर दा ने भी उनका साथ दिया था. 

लपक झपक तू आ रहे बदरवा- ये गाना सेमी क्लासिकल है और इसे गाना इतना आसान नहीं. वो भी फनी अंदाज में इस मुश्किल गाने को मन्ना डे जिस सरलता से गा गए वैसा शायद कोई ना गा पाता. 

प्यार हुआ इकरार हुआ- लव सॉन्ग की जब बात आती है तो फिर उसमें इस गाने का जिक्र और इसके सीन्स सबसे पहले जहन में आते हैं. राज कपूर और नरगिस की केमिस्ट्री पर ये गाना फिल्माया गया था और आज भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement