
द फैमिली मैन 2 के किरदार चेल्लम सर की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग चेल्लम सर की तुलना गूगल, वीकिपीडिया और एनसाइक्लोपीडिया से कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी सीरीज के चेल्लम सर की प्रशंसा करते हुए एक मजेदार ट्विस्ट शेयर किया है. यूपी पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 112 को चेल्लम सर बताया है. अब यूपी पुलिस के इस ट्वीट पर मनोज बाजपेयी ने रिस्पॉन्ड किया है.
यूपी पुलिस ने लिखा- 'UP 112, 24/7 समाधान हर फैमिली की समस्याओं के लिए, हर मौसम का हेल्पलाइन, हर सीजन में सच्चा रक्षक.' इसी के साथ एक कटिंग शेयर की जिसमें चेल्लम सर की तस्वीर मध्य में और उनके ऊपर 112 हेल्पलाइन नंबर दिया गया है. यह ट्विस्ट मनोज बाजपेयी को काफी पसंद आया. उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'चेल्लम सर रॉकस्टार हैं.'
इस तमिल एक्टर ने निभाया चेल्लम सर का किरदार
मालूम हो मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आए 'चेल्लम सर' उर्फ एक्टर उदय महेश सोशल मीडिया पर छाए रहे. सीरीज में उदय ने एक्स-अंडरवकवर एजेंट चेल्लम सर का रोल निभाया है. शो में जब भी श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजेपयी) के सामने दुश्मनों से लड़ने का हर हथियार फेल हो जाता है तो वे चेल्लम सर को कॉल करते हैं. चेल्लम के पास हर सवालों का जवाब है और वे बस एक फोन कॉल से श्रीकांत की पूरी उलझन सुलझा देते हैं.
द फैमिली मैन 2: 25 साल पुरानी है मनोज-सीमा बिस्वास की जोड़ी, वायरल हो रही तस्वीर
बेहतरीन रही उदय महेश की एक्टिंंग
इस किरदार को तमिल एक्टर और डायरेक्टर उदय महेश ने निभाया है. चेल्लम सर के अनुभवी किरदार को उदय महेश ने शो में बिल्कुल जीवंत किया है. आम इंसान जैसे नजर आने वाले, सीनियर और चेहरे पर सपाट भाव लिए चेल्लम सर का किरदार उदय ने बखूबी निभाया है. शो में उदय को कम सीन्स मिले लेकिन वही इस शो के सबसे बड़े स्टार रहे. चेल्लम सर की बदौलत ही श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) अपने मिशन को कामयाब करने में सफल रहा.