Advertisement

शाहरुख संग पहली बार डिस्को गए थे मनोज बाजपेयी, साथ में शेयर करते थे बीड़ी

मनोज बाजपेयी ने शाहरुख खान को चार्मिंग बताया. कहा कि उनकी पर्सनैलिटी काफी चार्मिंग है. वे ग्रुप में लड़कियों के बीच काफी फेमस रहा करते थे. जानें और क्या खुलासे किए मनोज बाजपेयी ने.

मनोज बाजयेपी-शाहरुख खान मनोज बाजयेपी-शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

मनोज बाजपेयी ने फिल्म वीर जारा में शाहरुख खान के साथ काम किया था. इस दौरान उनके बीच जबरदस्त ट्यूनिंग बनी थी. एक इंटरव्यू में मनोज ने बताया कि कैसे वो और शाहरुख चीजें शेयर करते थे. यहां तक कि मनोज को पहली बार डिस्को भी किंग खान ही ले गए थे.

शाहरुख की चार्मिंग पर्सनैलिटी के कायल मनोज बाजपेयी
पुराने किस्सों को याद करते हुए मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि शाहरुख ही पहले ऐसे शख्स हैं जो उन्हें दिल्ली के ताज होटल में डिस्को में लेकर गए थे. वे कहते हैं- तब हम बहुत यंग थे इस दौरान ही हम मिले थे. हम दोनों साथ में कई चीजें शेयर करते थे. जैसे बीड़ी, सिगरेट या जो कुछ भी हम अफोर्ड कर पाते थे. मनोज ने किंग खान को चार्मिंग बताया. कहा कि उनकी पर्सनैलिटी काफी चार्मिंग है. वे ग्रुप में लड़कियों के बीच काफी फेमस रहा करते थे. 

Advertisement

सैफ संग शादी से पहले करीना ने ननद सबा को दिया था ये खूबसूरत नोट, हुआ वायरल
 

किंग खान की चार्मिंग शख्सियत और लड़कियों में उनके प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही मनोज बाजपेयी की फैमिली मैन 2 रिलीज होने वाली है. वहीं शाहरुख खान की पठान पाइपलाइन में है. शाहरुख की पिछली रिलीज जीरो थी. इसके बाद से वे किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं. जीरो की असफलता के बाद शाहरुख काफी सूझ बूझ के साथ प्रोजेक्ट का चयन कर रहे हैं. 

पवनदीप-अरुणिता से नेहा-आदित्य तक, जब रियलिटी शोज में नजर आई फेक लव स्टोरीज

वहीं मनोज बाजपेयी की फैमिली मैन 2 से दर्शकों को बेहद उम्मीद है. सीरीज के सीजन 2 में साउथ फिल्मों की स्टार सामंथा अक्किनेनी भी नजर आएंगी. फैमिली मैन का पहला सीजन हिट रहा था. अब देखना होगा सीजन 2 लोगों को कितना पसंद आता है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement