Advertisement

बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने सुसाइड नोट में साहिल खान को ठहराया आरोपी, एक्टर ने दी सफाई

बॉडी बिल्डर और पूर्व मिस इंडिया मनोज पाटिल ने सुसाइड करने की कोशिश की. इसके लिए उकसाने का आरोप मनोज ने एक्टर साहिल खान पर लगाया है. इस समय मनोज कूपर अस्पताल में भर्ती हैं. सुसाइड करने की कोशिश करने से पहले मनोज ने एक नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने साहिल का नाम लिया. अब इस मामले पर साहिल खान ने रिएक्ट करते हुए अपना पक्ष रखा है.

साहिल खान साहिल खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • मनोज पाटिल ने की सुसाइड करने की कोशिश
  • साहिल खान ने जारी किया स्टेटमेंट
  • एक्टर ने रखा अपना पक्ष

बॉडी बिल्डर और पूर्व मिस इंडिया मनोज पाटिल ने सुसाइड करने की कोशिश की. इसके लिए उकसाने का आरोप मनोज ने एक्टर साहिल खान पर लगाया है. इस समय मनोज कूपर अस्पताल में भर्ती हैं. सुसाइड करने की कोशिश करने से पहले मनोज ने एक नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने साहिल का नाम लिया. अब इस मामले पर साहिल खान ने रिएक्ट करते हुए अपना पक्ष रखा है. एक्टर का कहना है कि लोगों तक केवल एक ही साइड की स्टोरी पहुंची है, लेकिन मैं भी अपनी स्टोरी बताना चाहता हूं, वह भी प्रूफ के साथ.

Advertisement

साहिल ने रखा अपना पक्ष
साहिल खान ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "मनोज पाटिल ने सुसाइड करने की कोशिश की, इसमें मेरा हाथ बताया जा रहा है. मैं इस सिलसिले में अपनी साइड की स्टोरी भी रखना चाहता हूं. मैं सच्चाई पर बात करना चाहता हूं और असली वजह पर, जिस कॉन्ट्रोवर्सी में मेरा नाम घसीटा जा रहा है. मैं प्रूफ दिखाना चाहता हूं. इन्हें दिखाने के बाद अगर किसी को लगता है कि मेरी सफाई और प्रूफ सही नहीं है तो चलिए लीगल सिस्टम को यह तय करने देते हैं, लेकिन अगर कोई भी इंसान इस मामले में गलत साबित होता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा."

मालूम हो कि 8 सितंबर को मनोज पाटिल ने साहिल खान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी थी कि साहिल खान उसे परेशान कर रहा है, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया इसलिए कल (बुधवार) रात नींद की गोली खा के आत्महत्या करने की कोशिश की. मनोज पाटिल की मैनेजर परी नाज ने कहा कि साहिल खान द्वारा परेशान किए जाने के बाद मनोज ने यह कदम उठाया. 

Advertisement

बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने की आत्महत्या की कोशिश, नोट में लिखा साहिल खान कर रहा परेशान

परी ने कहा, "मनोज को एक साल से अधिक समय से परेशान किया जा रहा था. उनका फोन नंबर वायरल कर दिया गया था. और कल रात वह अपने दोस्तों के साथ थे और घर जाते समय वह एक केमिस्ट की दुकान पर गए और एक गोली ली. दोस्तों को नहीं पता कि उन्होंने क्या लिया, लेकिन जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने खाना भी नहीं खाया और बेहोश हो गए. इसके बाद हम उन्हें अस्पताल ले गए."  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement