Advertisement

मनु भाकर ने 'चंदू चैंपियन' देखकर की कार्तिक आर्यन की तारीफ, बोलीं 'इसके लिए आपको मैडल मिलना चाहिए'

हाल ही में खत्म हुए पेरिस ओलंपिक में, डबल मैडल जीतकर इतिहास रचने वालीं भारतीय शूटर मनु भाकर ने 'चंदू चैंपियन' देखी है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद कार्तिक की तारीफ में एक पोस्ट भी लिखा. मनु की तारीफ से कार्तिक भी काफी खुश नजर आए.

कार्तिक आर्यन, मनु भाकर कार्तिक आर्यन, मनु भाकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म 'चंदू चैंपियन' को खूब तारीफ मिली थी. क्रिटिक्स ने फिल्म के स्टोरीटेलिंग के साथ-साथ कार्तिक के काम को भी बहुत पसंद किया था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप हो गई थी. मगर अब 'चंदू चैंपियन' को एक ऐसी तारीफ मिली है कि कार्तिक को बिल्कुल फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाने वाली फीलिंग आई होगी. 

Advertisement

हाल ही में खत्म हुए पेरिस ओलंपिक में, डबल मैडल जीतकर इतिहास रचने वालीं भारतीय शूटर मनु भाकर ने 'चंदू चैंपियन' देखी है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद कार्तिक की तारीफ में एक पोस्ट भी लिखा. मनु की तारीफ से कार्तिक भी काफी खुश नजर आए. 

मनु ने देखी कार्तिक की फिल्म 
हाल ही में ओलंपिक से लौटीं मनु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'चंदू चैंपियन' देखते हुए फोटो शेयर किया. उन्होंने फिल्म और कार्तिक की तारीफ करते हुए लिखा, 'आखिरकार, ओलंपिक्स खत्म हुए और मैंने घर पहुंचते ही चंदू चैंपियन देखी और जितना मैंने सोचा था, ये फिल्म उससे भी ज्यादा रिलेटेबल निकली. तैयारियां, स्ट्रगल्स, नाकामियां... लेकिन कभी हार न मानना. इस रोल को इतने एफर्टलेस तरीके से निभाने के लिए कार्तिक आर्यन को हैट्स ऑफ. खुद एक एथलीट होने के नाते, मुझे पता है कि ये आसान नहीं है... खासकर प्रेप का सीक्वेंस. आपको इसके लिए मैडल मिलना चाहिए !!' 

Advertisement

कर्तिक ने मनु को कहा शुक्रिया 
मनु भाकर की तारीफ पर कार्तिक ने रियेक्ट भी किया. उन्होंने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनु का आभार व्यक्त करते हुए, उनकी तारीफ को शेयर किया. कार्तिक ने लिखा, 'वाओ!!! थैंक्यू मनु भाकर. ऐसे मोमेंट मैं हमेशा संभाल कर रखूंगा, जब आप जैसे रियल चैंपियन हमारी मेहनत के फल की तारीफ करते हैं! हर भारतीय को गर्व महसूस करवाने के लिए चंदू चैंपियन की तरफ से आपको प्यार और आभार.' 

मनु भाकर की इंस्टाग्राम स्टोरी (क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ मनु भाकर)

मनु ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल जीता है. वो इस इवेंट में मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. इसके बाद मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में, सरबजोत सिंह के साथ अपना दूसरा ब्रॉन्ज मैडल जीता. इसके साथ ही मनु, एक ही ओलंपिक में दो मैडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं.

कार्तिक की बात करें तो, उनकी अगली फिल्म 'भूल भुलैया 3' होगी. फिल्म में उनके साथ कियारा अडवाणी, तब्बू, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. ये फिल्म दिवाली पर थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement