Advertisement

बर्थडे पार्टी में बैकलेस ड्रेस में छाईं Manushi Chhillar, सिजलिंग लुक पर फिदा हुए फैंस

पिंक थाई स्ल‍िट शॉर्ट ड्रेस में मानुषी का जलवा देखते ही बन रहा था. इस बैकलेस ड्रेस के साथ उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल और नो-एक्सेसरी लुक रखा था. अपने लुक को उन्होंने सिल्वर पाउच और सिल्वर बटरफ्लाई डिजाइन पंप हील्स के साथ कंप्लीट किया.

मानुषी छिल्लर मानुषी छिल्लर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • मानुषी छिल्लर की बर्थडे पार्टी
  • बैकलेस ड्रेस में ब‍िखेरा जलवा
  • जल्द पृथ्वीराज में आएंगी नजर

मिस वर्ल्ड 2017 और अब एक्ट्रेस बन चुकीं मानुषी छिल्लर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिन 14 मई को Bastian में मानुषी ने अपना ग्रैंड बर्थडे सेल‍िब्रेट किया. पार्टी से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें प‍िंक बैकलेस ड्रेस में मानुषी को देख उनसे नजरें नहीं हटेंगी. उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और उनसे बातें भी की. 

Advertisement

साट‍िन पिंक थाई स्ल‍िट शॉर्ट ड्रेस में मानुषी का जलवा देखते ही बन रहा था. इस बैकलेस ड्रेस के साथ उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल और नो-एक्सेसरी लुक रखा था. अपने लुक को उन्होंने सिल्वर पाउच और सिल्वर बटरफ्लाई डिजाइन पंप हील्स के साथ कंप्लीट किया. पिंक ड्रेस में मानुषी वाकई में बेहद खूबसूरत नजर आईं. 

कोरोना पॉजिटिव हुए Akshay Kumar, कान्स फिल्म फेस्टिवल का नहीं बन पाएंगे हिस्सा

पृथ्वीराज में संयोग‍िता का रोल निभाएंगी 

मानुषी छिल्लर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में मानुषी ने संयोग‍िता का किरदार निभाया है. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है. पारंपर‍िक कपड़ों और गहनों में सजी मानुषी का राजषी लुक कमाल का है. फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर भी हैं. फिल्म में मोहम्मद गोरी के रोल में मानव विज नजर आएंगे. 

Advertisement

शादी के बाद भी पति Vicky Jain से दूर रह रहीं Ankita Lokhande, बोलीं- बहुत मुश्किल होता है जब रात में...

पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधार‍ित यह फिल्म उनके जीवन के दो अहम पन्नों को दिखाएगी. एक तरफ जंग के मैदान में मोहम्मद गोरी के साथ उनकी वीरता, तो दूसरी तरफ संयोग‍िता के साथ पृथ्वीराज की अमर प्रेम कहानी. ट्रेलर में अब तक सभी अहम किरदारों की पहली झलक दिखाई जा चुकी है. फ‍िल्म 3 जून को थ‍िएटर्स रिलीज हो रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement