Advertisement

मकान मालिक ने एक्ट्रेस से किराये के बदले मांगा सेक्सुअल फेवर, तेजस्विनी पंडित का छलका दर्द, बोलीं- मैं कमजोर...

एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने एक इंटरव्यू में इस डरावने हादसे के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि साल 2009-10 में वो पुणे में सिंहगढ़ रोड पर किराए के अपार्टमेंट में रहती थीं. उस वक्त उनकी सिर्फ एक या दो फिल्में ही रिलीज हुई थीं. तेजस्विनी जिस अपार्टमेंट में किराए पर रहती थीं वो एक कॉर्पोरेटर का था.

तेजस्विनी पंडित तेजस्विनी पंडित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

फेमस मराठी एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने हाल ही में अपने साथ हुए एक ऐसे हादसे का खुलासा किया, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. एक्ट्रेस ने बताया कि किराये के अपार्टमेंट में रहने के समय उनके साथ काफी खराब बर्ताव किया गया था. अपार्टमेंट के मालिक ने उनसे सेक्सुअल फेवर की बात कही थी. 

मराठी का एक्ट्रेस का छलका दर्द

एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने एक इंटरव्यू में इस डरावने हादसे के बारे में बात की. उन्होंने कहा- ये साल 2009-10 की बात है, उस समय मैं पुणे में सिंहगढ़ रोड पर किराए के अपार्टमेंट में रहती थी. उस वक्त मेरी सिर्फ एक या दो फिल्में ही रिलीज हुई थीं. मैं जिस अपार्टमेंट में किराय पर रहती थी वो एक कॉर्पोरेटर का था.

Advertisement

तेजस्विनी ने आगे कहा- जब मैं किराया देने उसके ऑफिस गई तो उसने सीधे तौर पर मुझे ऑफर दे दिया. मुझसे बदले में सेक्सुअल फेवर मांगा. टेबल पर एक गिलास पानी रखा था,  मैंने उसे उठाकर सीधा उसके मुंह पर पानी फेंक दिया. मैंने उससे कहा- ये सब चीजें करने के लिए मैं इस प्रोफेशन में नहीं आई हूं. वरना मैं इस अपार्टमेंट में ही नहीं रहती. 

 

 

एक्ट्रेस के साथ ऐसा क्यों हुआ?

एक्ट्रेस ने आगे बताया- ऐसा दो चीजों की वजह से हुआ. उसने मुझे मेरे प्रोफेशन की वजह से जज किया और इसलिए भी क्योंकि मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर थी. ये मेरे लिए लर्निंग एक्सपीरियंस था. तेजस्विनी पंडित के इस खुलासे ने उनके तमाम फैंस को परेशान कर दिया है. ऐसी स्थिति में हिम्मत बनाए रखने के लिए फैंस तेजस्विनी की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें हमेशा स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं. 

Advertisement

कौन हैं तेजस्विनी पंडित?

तेजस्विनी पंडित एक मराठी फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू  Aga Bai Arrecha फिल्म से किया था. इसमें उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था. उन्होंने फिल्मों के अलावा टेलीविजन पर भी काम किया है. सोशल मीडिया पर तेजस्विनी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब अपने नए खुलासे की वजह से तेजस्विनी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement