Advertisement

Masaba को पसंद है Uorfi Javed का फैशन गेम, बोलीं- बाकी के डिजाइनर्स, ब्रैंड्स से ज्यादा हार्डवर्क करती हैं

उर्फी जावेद के ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए मसाबा गुप्ता ने कहा कि किसी भी सेलेब के लिए कॉन्टेंट बनाना आसान बिल्कुल नहीं होता है. लोगों को लगता है कि कॉन्टेंट बनाना आसान होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. तैयार होना. बाहर जाना. हेयर, मेकअप, सब कुछ देखना पड़ता है, वह भी रोज के बेसिस पर.

उर्फी जावेद, मसाबा गुप्ता उर्फी जावेद, मसाबा गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अजीबो-गरीब आउटफिट्स और फैशन सेंस के लिए हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं. हालांकि, सेलिब्रिटीज को इनकी स्टाइलिंग काफी अच्छी लगती है. कुछ दिनों पहले करण जौहर के 'कॉफी विद करण' के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद को 'फैशन आयकॉन' बताया था. अब उर्फी जावेद की एक और फैन सामने आ गई हैं. यह कोई और नहीं, बल्कि डिजाइनर मसाबा गुप्ता हैं. मसाबा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में यह माना है कि वह उर्फी जावेद से उनके हर आउटफिट के पीछे की प्रक्रिया जानना चाहती हैं. 

Advertisement

मसाबा सीखना चाहती हैं उर्फी से स्टाइलिंग
मसाबा गुप्ता आजकल अपनी वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' के दूसरे सीजन की रिलीज को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज रिलीज होगी. रेड‍ियो शो संग बातचीत में मसाबा गुप्ता ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर अपनी राय खुलकर रखी है. उर्फी जावेद के फैशन स्टेटमेंट की तारीफ करते हुए मसाबा ने कहा, "मुझे उर्फी जावेद से सीखना है. उर्फी जावेद अपने आउटफिट्स पर बहुत हार्डवर्क करती हैं जो अबतक कोई डिजाइनर या ब्रैंड नहीं कर पाया है. उर्फी जावेद के हर आउटफिट के पीछे एक सोच होती है. एक प्रक्रिया रहती है. वह पहले सोचती हैं कि उन्हें कहां जाकर अपनी फोटोज क्लिक करानी हैं. उनके बाल, मेकअप, सबकुछ ऑनप्वॉइंट होता है और हर चीज के पीछे वह दिमाग लगाती हैं. सोच-विचार करती हैं."

Advertisement

उर्फी जावेद के ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए मसाबा गुप्ता ने कहा कि किसी भी सेलेब के लिए कॉन्टेंट बनाना आसान बिल्कुल नहीं होता है. लोगों को लगता है कि कॉन्टेंट बनाना आसान होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. तैयार होना. बाहर जाना. हेयर, मेकअप, सब कुछ देखना पड़ता है, वह भी रोज के बेसिस पर. यूजर्स को चैलेंज देते हुए मसाबा ने कहा कि तीन दिन तक लगातार जरा अपने लुक पर काम करो, हील्स पहनो, बाहर निकलो, तब पता चलेगा कि कैसा लगता है. और उर्फी जावेद यह हर रोज करती हैं. जब लोग किसी इंसान को बड़ा स्टार बनते नहीं देख पाते हैं या फिर एयरपोर्ट पर पैपराजी से बातचीत करते नहीं देख पाते हैं तो वे ट्रोल करने के अलावा कुछ नहीं करते. पता नहीं, उर्फी जावेद से लोगों को परेशानी क्या है?

मसाबा गुप्ता का जब उर्फी जावेद ने यह इंटरव्यू देखा तो उन्होंने क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रेड हार्ट इमोजी बनाई. जाहिर है कि उर्फी को मसाबा का इस तरह अप्रीशिएट करना बेहद पसंद आया है. उर्फी जावेद ने हाल ही में खुद का एक फोटोशूट कराया था, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह से प्रेरणा लेते हुए खुद को गुलाब की पत्तियों से ढका था. रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट आजकल सुर्खियों में आया हुआ है. एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. हालांकि, उर्फी जावेद ने रणवीर सिंह और खुद के ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी राय भी रखी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement