Advertisement

योग करते हुए सोती नजर आईं Neena Gupta, बेटी Masaba ने शेयर की फनी फोटो

मसाबा ने लाफ‍िंग इमोजी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा 'ट्रेड‍िशनल योग ज्यादा नहीं करने के कारण मेरे पेरेंट्स पीछे ही पड़े रहते हैं, लेक‍िन यहां तो एक छींकता नजर आ रहा है और दूसरा सोता हुआ और जो कि ठीक है!'

मसाबा गुप्ता-नीना गुप्ता मसाबा गुप्ता-नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • मसाबा गुप्ता ने शेयर की मां की फनी फोटो
  • योग करते वक्त सोती नजर आईं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस नीना गुप्ता गुजरती उम्र के साथ और भी फिट और एक्ट‍िव होती जा रही हैं. उनकी फिटनेस के पीछे नीना का ट्रेड‍िशनल योग और उनका डेली वॉक शामिल है. नीना अपनी बेटी मसाबा को भी पारंपर‍िक योग करने की सलाह देती रहती हैं. अब मसाबा ने नीना और उनके पति विवेक मेहरा की एक ऐसी मजेदार फोटो शेयर की है, जिसने नीना के योग की पोल ही खोल दी है. 

Advertisement

फोटो में नीना गुप्ता अपने पति व‍िवेक मेहरा के साथ नजर आ रही हैं. मसाबा ने लाफ‍िंग इमोजी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा 'ट्रेड‍िशनल योग ज्यादा नहीं करने के कारण मेरे पेरेंट्स पीछे ही पड़े रहते हैं, लेक‍िन यहां तो एक छींकता नजर आ रहा है और दूसरा सोता हुआ और जो कि ठीक है!' मसाबा ने इस कैप्शन के साथ कुछ और भी जोड़ा है- #youallarentevenstretching.

Sidharth Malhotra की Yodha में Disha Patani की एंट्री, दिखेगा दमदार एक्शन!

फैंस ने किया ये कमेंट
 
सेलेब्स और फैंस ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा 'पेरेंट्स की यह पोस्ट शेयर करने के बाद अब तुम मुसीबत में फंसने वाली हो.' एक अन्य ने लिखा 'इतना क्यूट! एक उम्र के बाद यही रूटीन बन जाता है और ये बच्चों को मुस्कान दिलाता है, पर जो भी है एडोरेबल है.' एक ने योगासनों की ड‍िटेल देकर लिखा 'शायद यावासन और वीरासन है.'  

Advertisement

28 साल बड़े Akshay Kumar संग Sara Ali Khan की जोड़ी, एक्ट्रेस बोलीं- दिलचस्पी बिकती है

ये है नीना की आने वाली फिल्में 

नीना अक्सर अपने फिटनेस वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. योग करते हुए और वॉक‍िंग या रन‍िंग करते हुए उनके वीड‍ियो और फोटोज आए दिन देखने को मिलते हैं. हाल ही में नीना को कौन बनेगा करोड़पति में अपने को-स्टार गजराज राव के साथ देखा गया था. नीना गुप्ता की आने वाली फिल्मों में 83, ग्वाल‍ियर, गुडबाय, ऊंचाई शामिल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement