Advertisement

Meenakshi Sundareshwar Public Review: सान्या मल्होत्रा-अभिमन्यु दसानी की फिल्म को मिक्स्ड रिएक्शन

Meenakshi Sundareshwar Public Review: 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' के टीजर को पब्लिक ने पसंद किया था. तो ट्रेलर को मिक्स्ड रिएक्शन मिले थे. अब नेटफ्लिक्स पर फिल्म आ गई है और उसे भी मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई. तो कुछ इसे देखकर गुस्से से आग बबूला हो रहे हैं.

सान्या मल्होत्रा-अभिनयु दसानी सान्या मल्होत्रा-अभिनयु दसानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • सान्या की फिल्म को मिले मिक्स्ड रिएक्शन
  • कुछ खुश तो कुछ हुए गुस्से से आग बबूला

बॉलीवुड एक्टर सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी की नई फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का नाम 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी एक लॉन्ग डिस्टेंस शादी पर आधारित है. फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों ने इसे लेकर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' के टीजर को पब्लिक ने पसंद किया था. तो ट्रेलर को मिक्स्ड रिएक्शन मिले थे. अब नेटफ्लिक्स पर फिल्म आ गई है और उसे भी मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई. तो कुछ इसे देखकर गुस्से से आग बबूला हो रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, ''मीनाक्षी सुंदरेश्वर वनीला आइस क्रीम की तरह है. सिंपल लेकिन फिर भी अच्छी.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''मीनाक्षी सुंदरेश्वर को लकीर मेरा गुस्सा खत्म ही नहीं हो रहा है. ये फिल्म हर तरह से बकवास है.'' 

देखें यूजर्स के रिव्यू यहां: 

'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' से है आलिया भट्ट का खास कनेक्शन, एक्ट्रेस के बिना नहीं बनती यह फिल्म

सान्या मल्होत्रा की एक्टिंग की तारीफ काफी हो रही है. फिल्म में सान्या ने पहली बार अभिमन्यु के साथ काम किया है. 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' का प्रोडक्शन करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया है. इसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement